अकलतरा में 14वें-15वें वित्त की राशि गबन, जाँच करने पहुंचे अफसर के सामने ग्रामीणों ने की सचिव की जमकर पिटाई

जांजगीर जिला अकलतरा के ग्राम किरारी के 20 पंचों और ग्रामीणों द्वारा पंचायत सचिव पर 14वें-15वें वित्त की राशि गबन करने का आरोप लगाया था, जिसकी जाँच करने पहुंचे अधिकारियों के सामने पंचायत सचिव द्वारा महिला पंचों को अपशब्द कहने के बाद मामला गरमा गया, जिसके बाद पंचायत सचिव की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी|  मसलन जाँच टीम को उल्टे पैर वापस आना पड़ा|

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम किरारी में 14वें-15वें वित्त की राशि 20 लाख रुपए का गबन का आरोप पंचायत सचिव पर लगाया था| जिस पर सोमवार को जांच में सहायक संचालक पंचायत दिग्विजय दास महंत, जनपद पंचायत अकलतरा सीईओ सत्यव्रत तिवारी, मनरेगा के सुधाकर साहू सहित टीम पहुँची थी| 

जांच में सहायक संचालक पंचायत दिग्विजय दास महंत, जनपद पंचायत अकलतरा सीईओ, मनरेगा के उपयोग जनता सुधाकर साहू सहित टीम पहुँची थी| जाँच के दौरान मौके पर पंचायत भवन के सामने महिला पंच भी पहुंचे थे, इसी दौरान पंचों और ग्रामीणों ने पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, जिस पर पंचायत सचिव मोहम्मद इलाही ने अपना आपा खो दिया और गाली गलौच शुरू कर दिया| साथ ही ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी भी दे दी| जिसके बाद जाँच टीम ने जाँच रोककर जाने लगे|  ग्रामीणों ने इस फर्जीवाड़ा में नाम जानने के लिए पंचायत सचिव से पूछताछ करते हुए ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी| किसी तरह सचिव जाँच टीम की गाड़ी में बैठकर वहां से भाग निकले|

See also  मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल : मनोरा कॉलेज भवन निर्माण के लिए 4.61 करोड़ रूपये की स्वीकृति