आत्मग्लानि में युवक ने लगाई फांसी, पामगढ़ की घटना

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ रसौटा में आत्मग्लानि के कारण एक युवक ने बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है|

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रसौटा निवासी मृतक मनोहर यादव उर्फ़ बबुआ पिता रामनाथ यादव उम्र 22 साल पत्नी कविता यादव और साल भर के बच्चे व अपने माता-पिता के साथ कुछ माह पहले रोजी रोटी की तलाश में दीगर राज्य गया था| वहां अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया| मृतक ने आवेश में आकर उसकी हत्या कर दी थी | जिसके वही उसका कफ़न दफन कर दिया और सभी वापस रसौटा आ गया, लेकिन पत्नी की हत्या का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और आत्मग्लानि में आज सुबह युवक ने मेकरी रोड के पास एक बबूल के पेड़ पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली| सूचना पर पहुंची पामगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है| फ़िलहाल पामगढ़ पुलिस इस मामले में जांच कर रही है|

See also  बिलासपुर में प्रेमिका का अपहरण कर प्रेमी ने किया दुष्कर्म, फिर दोस्तों के किया हवाले, रात भर होता रहा गैंगरेप