JJohar36garh News|जांजगीर चाम्पा जिले के चन्द्रपुर में घर लौट रहे एक ब्यापारी को बाइक सवार दो लुटरों ने रास्ता पूछने के नाम रुकवाया और उसके पास रखे बैंग को लूट कर फरार हो गए| पुलिस से शिकायत के बाद नगर में लगे सभी मुख्य स्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है|
मिली जानकारी के अनुसार विनोद ट्रेडर्स के संचालक महावीर अग्रवाल से बैग में रखे तकरीबन ढाई लाख लूट कर फरार हो गया व्यपारी से लुटेरों ने तकरीबन शाम 7.36 बजे रेस्ट हॉउस के पीछे व्यपारी से मन्दिर जाने का रास्ता पूछा और मौके पाकर व्यापारी के स्कूटी के सामने रखे बैग को लेकर फरार हो गये जिसको व्यापारी ने कुछ दूर तक पीछा भी किया लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए लागातर क्षेत्र में हो घटनायों से बदमाशों को पुलिस का बिल्कुल भी ख़ौप नजर नही आ रहे घटना की सूचना व्यापारी महाबीर अग्रवाल ने चन्द्रपुर थाने में जाके बताई जिस पर लूट का मामला दर्ज कर चन्द्रपुर नगर में लगे सभी मुख्य स्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा आरोपियों की तलाश चन्द्रपुर पुलिस टीम कर रही है|