Johar36garh (Web Desk) | राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के पहले दिन लद्दाख, सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश, बेलारूस और छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों ने महोत्सव में संस्कृति की छटा बिखेरी। तीन दिनों तक चलने वाले इस नृत्य महोत्सव में 23 राज्यों, 03 केन्द्र शासित प्रदेशों और 06 बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैण्ड, युगांड़ा, मालदीप और बेलारूस के लगभग 1800 कलाकार प्रस्तुति देंगे।
बेलारूस के नर्तक दल के साथ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में बिताए कुछ पल आपके साथ साझा कर रहा हूँ।😊#CGTribalFest2019 pic.twitter.com/SNF1ektUDu
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 27, 2019