राष्ट्रपति से परिवार समेत मांगी ईच्छा मृत्यु, केएसके महानदी पावर कम्पनी के 20 बर्खास्त भुविस्थापित कर्मियों ने लिखा खत 

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर चाम्पा जिले के अंतर्गत अकलतरा विकासखंड के ग्राम नरियरा रोगदा नवापारा लटिया पकरिया के भुविस्थापित परिवार ने जांजगीर चाम्पा कलेक्टर जे पी पाठक और श्रम पदाधिकारी के के सिंह के कार्यशैली से तंग आकर महामहिम राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है|  बर्खास्त भुविस्थापितो का आरोप है कि जिला कलेक्टर जे पी पाठक और श्रम पदाधिकारी के गैर जिम्मेदाराना रवैये से 20 परिवारों की रोजी रोटी छिन ली गयी|  उन्होंने सीधा आरोप लगाया है कि कलेक्टर उनकी सुनते नही है.

उलटे उनको धमकाया जाता और उनसे दुर्व्यवहार भी किया जाता है और श्रम पदाधिकारी उनको बोलते है कि कंपनी प्रबन्धन मेरा कहना नही मानता तो मैं क्या करूँ मैंने श्रम न्यायालय मामले को भेज दिया है अब जब फैसला आएगा तो देखा जायेगा मै आदेश नही दे सकता श्रम पदाधिकारी अपने कार्यालय में हुए समझौते को पालन नही करवा रहा है आगे भुविस्थापितो ने यह भी बताया कि उन सभी को रात 1 बजे कलेक्टर के आदेश पर जेल में डाल दिया जाता है मुख्यमंत्री से मिलने जाते है तो भी गिरफ्तार कर लिया जाता श्रम मंत्री से लेकर गृह मंत्री कोई भी हमारी समस्याओं का हल नही निकाल रहा है इससे क्षुब्ध होकर सभी बर्खास्त के एस के कर्मियों ने परिवार समेत राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है उन्होंने साफ़ कहा है कि गरीबो की इस जिले और प्रदेश में कोई सुनने वाला नही है ऐसे में जी कर भी क्या करना जितनी भी जीवन यापन के लिए जमीन था.
राष्ट्रपति से परिवार समेत मांगी ईच्छा मृत्यु, केएसके महानदी पावर कम्पनी के 20 बर्खास्त भुविस्थापित कर्मियों ने लिखा खत  राष्ट्रपति से परिवार समेत मांगी ईच्छा मृत्यु, केएसके महानदी पावर कम्पनी के 20 बर्खास्त भुविस्थापित कर्मियों ने लिखा खत  राष्ट्रपति से परिवार समेत मांगी ईच्छा मृत्यु, केएसके महानदी पावर कम्पनी के 20 बर्खास्त भुविस्थापित कर्मियों ने लिखा खत 

Join WhatsApp

Join Now