रतनपुर में घायल जंगली सूअर का आतंक, पत्रकार और 112 कर्मी पर किया हमला

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के रतनपुर में घायल जंगली सूअर ने कवरेज करने गए पत्रकार और 112 कर्मी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। रतनपुर क्षेत्र के जूना शहर जंगल में स्थित तालाब के पास शिकारियों ने शिकार के मकसद से बम लगाया हुआ था, जिसकी चपेट में आकर एक जंगली सूअर का जबड़ा उड़ गया। घटना में घायल बदहवास सूअर इधर-उधर भागने लगा । जिस पर कुछ ग्रामीण टंगिया लेकर उसे मारने पहुंचे थे लेकिन वहां मौजूद विकास कश्यप ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है और वो कभी भी आ सकते है। इसलिए बेवजह ग्रामीण जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में पकड़े जाएंगे।
रतनपुर में घायल जंगली सूअर का आतंक, पत्रकार और 112 कर्मी पर किया हमला
विकास कश्यप की समझाइश से ग्रामीणों ने तो सुअर को छोड़ दिया लेकिन बदहवास जंगली सूअर वही झाड़ी में छुप कर बैठ गया। सूचना के बाद वन विभाग ने भी अपना क्षेत्र ना होने का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने 112 को इसकी सूचना दी। 112 कर्मी राजेश मरावी और घटना की रिपोर्टिंग करने पत्रकार शिवम सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे। इस दौरान घबराए घायल जंगली सूअर ने पत्रकार शिवम सिंह राजपूत और 112 कर्मी राजेश मरावी पर ही हमला कर दिया जिससे उनके हाथ पैर और चेहरे पर छोटे आई है। जंगली सूअर बुरी तरह घायल है, इसलिए वह खतरनाक बन चुका है और कभी भी ग्रामीणों पर हमला कर सकता है ।

रतनपुर में घायल जंगली सूअर का आतंक, पत्रकार और 112 कर्मी पर किया हमला

Join WhatsApp

Join Now