Tuesday, December 17, 2024
spot_img

छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड नवीनीकरण अनिवार्य, वरना रद्द हो सकता है कार्ड, 28 फरवरी तक बढ़ी तारीख

छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राशनकार्ड नवीनीकरण की तिथि 28 फरवरी 2025 तक वृद्धि की गई है। राशन कार्ड की KYC कैसे कराएं राशन कार्ड करवाने के लिए आपको नजदीकी राशन दुकान पर जाना होगा। राशन दुकान में जाने के बाद में आपको ई केवाईसी से संबंधित एप्लीकेशन फॉर्म को प्राप्त कर लेना है।
अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छे से चेक करें एवं जो जानकारी इसमें मांगी गई है उसको दर्ज करदे। इसके बाद में आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को एप्लीकेशन फॉर्म में अटैच करे। अब आप सभी को यह आवेदन फॉर्म उसी राशन दुकान में जमा करना होगा। इसके बाद राशन दुकान के अधिकारियों के द्वारा आवेदन फार्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा। अब उसके बाद में राशन कार्ड ऑफलाइन ई केवाईसी पूरी हो जाएगी।
राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए आधार नंबर एवं राशनकार्ड लेकर ई-केवायसी कराकर राशनकार्ड का नवीनीकरण हितग्राहियों द्वारा स्वयं अपने मोबाईल से एप्लीकेशन के माध्यम से तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के मोबाईल से एप्लीकेशन के माध्यम से किए जाने का प्रावधान है, जिसका लिंक https://fcs.cg.gov.in/ है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles