गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी को सामाजिक चेतना एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में गुरू घासीदास सम्मान
छत्तीसगढ़ सरकार देश के नामी पत्रकार रवीश कुमार को सम्मानित करेगी. छत्तीसगढ़ शासन ने इस वर्ष राज्योत्सव के मौके पर दिए जाने वाले राष्ट्रीय-राज्य स्तरीय सम्मान और पुरस्कारों के लिए चयनित लोगों एवं संस्थाओं के नामों की घोषणा कर दी है. इसमें पत्रकारिता के लिए पंडित माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मक सम्मान नई दिल्ली के रवीश कुमार को दिया जाएगा. इसके अलावा पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन अन्य स्थानीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया जाएगा.
राज्योत्सव में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 23 नागरिकों और संस्थाओं को यह पुरस्कार दिए जाएंगे. रायपुर के साइंस काॅलेज मैदान में एक से 3 नवम्बर तक आयोजित राज्योत्सव में इन पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा. अहिंसा एवं गोरक्षा के लिए दिया जाने वाला यतियतन लाल सम्मान इस वर्ष विद्यासागर गोविंदी देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ग्राम सांकरा, जिला धमतरी को दिया जाएगा. खेल के लिए गुण्डाधूर सम्मान रायपुर के बाॅलीबाल खिलाड़ी दिपेश कुमार सिन्हा, महिला उत्थान के लिए दिए जाने वाले मिनीमाता सम्मान के लिए भिलाई की रूखमणी चतुर्वेदी, सामाजिक चेतना एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्र में दिए जाने वाले गुरू घासीदास सम्मान के लिए रायपुर के गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा सामाजिक, आर्थिक व शैक्षिक क्षेत्र में अभिनव प्रयत्नों के लिए बिलासपुर जिले के ग्राम गनियारी के जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था का चयन किया गया है.
इन्हें भी मिलेगा सम्मान
साहित्य के क्षेत्र में दिया जाने वाला पंडित सुन्दर लाल शर्मा सम्मान इस साल रायपुर के सैय्यद अय्यूब अली मीर, कला एवं संगीत के लिए चक्रधर सम्मान रायपुर के मिर्जा मसूद, लोक कला के लिए दाऊ मंदराजी सम्मान दुर्ग के कुलेश्वर ताम्रकार एवं कृषि के क्षेत्र में डाॅ. खूबचन्द बघेल सम्मान सारंगढ़ के खीरसागर पटेल को दिया जाएगा. चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार प्रिन्ट मीडिया के लिए दुर्ग के रोम शंकर यादव व इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के लिए रायपुर के ज्ञानेन्द्र तिवारी को दिया जाएगा. सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इस साल का ठाकुर प्यारेलाल सिंह सम्मान जिला लघु वनोपज संघ कांकेर के अध्यक्ष नितिन पोटाई, उर्दू भाषा की सेवा के लिए हाजी हसन अली सम्मान रायपुर के नासिर अली नासिर, तीरंदाजी के लिए महाराजा प्रवीरचन्द्र भंजदेव पुरस्कार बिलासपुर के पैरा तीरंदाजी खिलाड़ी गिरिवर सिंह, अंग्रेजी प्रिन्ट मीडिया के लिए मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार रायपुर की रश्मि अभिषेक मिश्रा, दानशीलता, सौहार्द्र एवं अनुकरणीय सहायता के लिए दानवीर भामाशाह पुरस्कार रायपुर के सीताराम अग्रवाल और आयुर्वेद चिकित्सा के लिए धन्वंतरी पुरस्कार रायपुर के प्रो. आरएन त्रिपाठी को दिया जाएगा.