Thursday, November 7, 2024
spot_img

छत्तीसगढ़ कुटुंब न्यायालय में भर्ती जारी, 8वी-10वी पास के लिए सुनहरा मौका

Cg Family Court Korba Bharti 2024 – छत्तीसगढ़ कुटुंब न्यायालय कोरबा भर्ती के लिए जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ कुटुंब न्यायालय कोरबा भर्ती पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार जो Chhattisgarh Kutumb Nyayalaya Korba Bharti 2024 लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता एवं अन्‍य योग्‍यताओं की पूर्ति करते हों, वे अंतिम तिथि तक Chhattisgarh Govt Job 2024 पर विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं।

 


इसे भी पढ़े :-बीएसएफ में 162 पदों के लिए भर्ती शुरू, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन


 

छत्तीसगढ़ कुटुंब न्यायालय कोरबा भर्ती अर्थात Cg Family Court Korba Bharti के संबंध में अन्‍य जानकारी आप नीचे प्रारूप में देख सकते हैं।

 

Cg Family Court Korba Bharti 2024

विभाग का नाम :-छत्तीसगढ़ कुटुंब न्यायालय कोरबा
रिक्रूटमेंट बोर्ड :-District Court Korba
परीक्षा/Advt No. :-Check Official Notification
वेतनमान :-₹ Level 4, Level 3 और कलेक्टर दर
आधिकारिक वेबसाइट :-korba.dcourts.gov.in

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में 33 हजार पदों में शिक्षक भर्ती के लिए मिल चुकी है स्वीकृति, कभी भी हो सकता है नोटिफिकेशन जारी


 

Cg Family Court Korba Bharti Post Detail 2024

पदों के नामपदों की संख्या
वाहन चालक01 पद
आदेशिका वाहक01 पद
चौकीदार01 पद
पदों की संख्‍या :-कुल 03 पद

Cg Family Court Korba Bharti Qualification and Age Limit

शैक्षणिक योग्‍यता :-5वीं/8वीं/10वीं
आयु सीमा :-18 से 40 वर्ष के बीच
पदों की श्रेणी :-Chhattisgarh Govt Job
आवेदन मोड :-Offline

How to Apply Cg Family Court Korba Bharti 2024

आवेदन प्रक्रिया :-  Cg Family Court Korba Staff Bharti 2024 पर आवेदक को Offline आवेदन करना होगा तथा निर्धारित आवेदन शुल्‍क का भुगतान नियमानुसार करना होगा। तत्पश्चात आवेदन की प्रति भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए अपने पास सहेज कर रखना होगा।

Cg Family Court Korba Bharti 2024 : छत्तीसगढ़ कुटुंब न्यायालय कोरबा भर्ती पर आवेदन ऐसे करें

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट korba.dcourts.gov.in पर जायें।
  • मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्‍शन का चयन करें।
  • छत्तीसगढ़ कुटुंब न्यायालय कोरबा भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाऊनलोड करें।
  • सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्‍य होने पर अप्‍लाई बटन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक आवेदन फार्म दिखायी देगा।
  • Offline आवेदन में मांगी गयी समस्‍त वांछित जानकारी भरें।
  • चाही गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म का निरीक्षण करें एवं त्रुटि होने पर सुधार करें।
  • अंतिम रूप से अवलोकन के पश्‍चात आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।
  • अब आप भविष्‍य की प्रतिक्रिया हेतु आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

 


इसे भी पढ़े :-अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में निकली भर्ती, अंतिम तिथि 15 जुलाई


 

Chhattisgarh Kutumb Nyayalaya Korba Bharti 2024 : Fees, Important Date

आवेदक को Cg Family Court Korba Bharti 2024 में सम्मिलित होने हेतु निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान विज्ञापन में दिये गये निर्देशानुसार करना होगा।

आवेदन शुल्क/परीक्षा शुल्क

सामान्य वर्ग :-₹ -/-
अन्य पिछड़ा वर्ग :-₹ -/-
एससी/एसटी :-₹ -/-

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम विवरण

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि :-25-05-2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि :-21-06-2024

आवश्‍यक दिशा-निर्देश :- Cg Family Court Korba Bharti 2024 पर आवेदन करने के इच्‍छुक सभी उम्‍मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि वे Chhattisgarh Kutumb Nyayalaya Korba Bharti 2024 पर आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना का भली-भांति अवलोकन कर लें, उसके बाद ही विभाग को छत्तीसगढ़ कुटुंब न्यायालय कोरबा भर्ती हेतु आवेदन प्रस्‍तुत करें।

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ वन विभाग में निकली भर्ती, पद 1484, वेतन 62000, अंतिम तिथि 1 जुलाई


 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles