Sunday, December 15, 2024
spot_img

देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग के 137 पदों पर भर्ती निकाली, ग्रेजुएट करें आवेदन

नई दिल्ली
देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग के 137 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वैकेंसी में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के 11, सीनियर असिस्टेंट के 46 और असिस्टेंट के 80 पद हैं। सीनियर असिस्टेंट के 21 पद अनारक्षित हैं। 06 पद एससी, 03 एसटी, 12 ओबीसी और 4 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। वहीं असिस्टेंट पद पर 35 पद अनारक्षित हैं। 11 पद एससी, 06 पद एसटी, 21 पद ओबीसी और 7 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवदेन की प्रक्रिया www.du.ac.in पर 18 दिसंबर 2024 से शुरू होगी।

योग्यता
रजिस्ट्रार- कम से कम 55 फीसदी अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ मास्टर डिग्री।

सीनियर असिस्टेंट – किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री।

– लेवल 4 में सहायक या समकक्ष के रूप में तीन वर्ष का अनुभव।

असिस्टेंट – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री।

जूनियर असिस्टेंट/समकक्ष पदों पर दो वर्ष का अनुभव।
चयन प्रक्रिया

रजिस्ट्रार – प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और इंटरव्यू।

सीनियर असिस्टेंट – प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और स्किल टेस्ट।

असिस्टेंट – प्रीलिम्स एग्जाम, मेन्स एग्जाम और स्किल टेस्ट।

सामान्य/अनारक्षित – 1000/- रुपये

ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस, महिला – 800/-रुपये

एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी – 600/-रुपये

आवेदन में किसी भी तरह की तकनीकी समस्या आने पर non_teaching_rec@admin.du.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles