Friday, November 22, 2024
spot_img

बीएसएफ में 162 पदों के लिए भर्ती शुरू, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने हाल ही में हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकली है।भर्ती के लिए 1 जून से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून रहेगी तो जो भी उम्मीदवार BSF Recruitment 2024 का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म होने वाला है। उम्मीदवार को 30 जून से पहले आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी।

ऐसे में इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं हम आपको इस लेख में आगे BSF Recruitment 2024 Apply Online, योग्यता, जरूरी डॉक्यूमेंट से लेकर चयन प्रक्रिया तक की पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं। इस जानकारी की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं।

 


इसे भी पढ़े :-केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में हैड कॉन्स्टेबल, एएसआई की भर्ती, 1,526 रिक्तियों के लिए मांगे गए आवेदन


 

BSF Recruitment Notification 2024 

पोस्ट का नामBSF Recruitment 2024
आवेदन तिथि1 जून 2024
अंतिम तिथि30 जून 2024
पद का नामहेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर
पद162
आयु सीमा18 से 25 वर्ष
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rectt.bsf.gov.in/ 

सीमा सुरक्षा बल की तरफ से 162 पदों के लिए सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू होगी और 30 जून तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सभी दस्तावेज होने चाहिए। यदि आपको नहीं पता है कि BSF Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं तो आपको आगे इस लेख में पूरी जानकारी विस्तार से मिलने वाली है।

BSF Recruitment 2024 के लिए योग्यता(Eligibility)

1)- शैक्षिक योग्यता

सीमा सुरक्षा बल ने हेड कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के लिए अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली है तो यदि हम शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास में 12वीं कक्षा पास की डिग्री और ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।

2)- आयु सीमा

आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा एससी/एसटी/ओबीसी के छात्रों के लिए छूट भी लागू की गई है, जिसकी जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।

BSF Recruitment 2024 की फॉर्म फीस

  • सामान्य वर्ग (General), अन्य पिछड़ा वर्ग OBC, कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन का शुल्क ₹150 निर्धारित किया गया है।
  • SC/ST के उम्मीदवारों के लिए ₹100 आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
  • SC/ST की महिला उम्मीदवार के लिए ₹50 का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
  • कोई भी उम्मीदवार किसी भी ईमित्र सेंटर से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन भुगतान कर सकता है।

BSF Recruitment 2024 Online Apply कैसे करे?

जो भी उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है, उनको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इन स्टेप्स की मदद से आप आसानी से BSF Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

  1. बीएसएफ भर्ती आवेदन के लिए सबसे पहले आवेदक को इनकी आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in/ को गूगल में सर्च करना होगा।
  2. होम पेज पर ” Recruitment Openings ” के लिंक पर Click करे।
  3. इसके बाद सभी ” Current Recruitment Openings ” के Option खुलकर आ जाते है। आपको इनमे से एक विकल्प का चुनाव करना होगा। जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं।
  4. अब अगले पेज में आपको अपनी पर्सनल जानकारी (जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल ऐड्रेस) दर्ज करके ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना हैआपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाता है, ओटीपी को दर्ज करके वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  5. इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाता है। एप्लीकेशन फॉर्म में आपको अपनी संपूर्ण जानकारी (जैसे अपनी शैक्षिक, योग्यता शारीरिक योग्यता) को ध्यान पूर्वक भरना है।
  6. एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में जल्द ही होगी 15 सौ से अधिक पदों पर भर्ती, युवा रहे तैयार


 

इस तरह से आप आसानी से BSF Recruitment 2024  के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

BSF Bharti 2024 के लिए Selection Process

यदि आप सीमा सुरक्षा बल के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपका चयन तीन चरणों में होता है जो कि इस प्रकार से है।

1)- Written Test

सबसे पहले उम्मीदवार का आकलन करने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है। लिखित परीक्षा में उम्मीदवार को निश्चित समय दिया जाता है, निश्चित समय में उम्मीदवार जितने ज्यादा अंक लेकर आता है, उतनी ही ज्यादा उसके चयन की संभावना होती है।

2)- Skill Test

सीमा सुरक्षा बल के लिए किसी भी उम्मीदवार का चयन करने से पहले उसका कौशल टेस्ट लिया जाता है और यह टेस्ट उम्मीदवार और सेना दोनों के लिए महत्वपूर्ण होता है। कोई भी उम्मीदवार भविष्य में देश की कितनी अच्छे से सुरक्षा कर सकता है, यह उसके कौशल और व्यवहार पर निर्भर करता है तो यह टेस्ट उम्मीदवार के कौशल और व्यवहार की जांच के लिए किया जाता है।

3)- Physical Test

जब उम्मीदवार लिखित परीक्षा और कौशल टेस्ट को पास कर देता है तो अब उसकी शारीरिक क्षमता के टेस्ट की बारी आती है। शारीरिक क्षमता टेस्ट में उम्मीदवार की ऊंचाई, वजन छाती का माप और दौड़ का आकलन किया जाता है। यह टेस्ट इसलिए महत्वपूर्ण होता है कि उम्मीदवार कितना मजबूत और ताकतवर है।

बीएसएफ जवान की सैलरी क्या होती है?

आप सभी को जानकारी के लिए बता दे कि जब भी एक बीएसएफ जवान का चुनाव किया जाता है तो शुरुआत में उसको ₹22000 से लेकर ₹70000 तक का वेतन प्रदान किया जाता है। इस वेतन में सभी प्रकार के भत्ते और अन्य प्रकार की सुविधाएं शामिल की गई है।

इसके अलावा उम्मीदवार की जैसे-जैसे उम्र बढ़ती चली जाती है तो उसका वेतन भी बढ़ता चला जाता है। यदि आप अच्छे से BSF का वेतन जानना चाहते हैं तो आप उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं, वहां पर आपको स्पष्ट रूप से बताया गया है कि किस पद के लिए कितना वेतन निर्धारण किया गया है।

 


इसे भी पढ़े :-पहले बच्चे होने पर मिलेंगे 5,000 और दूसरे बच्चे पर 6,000, जाने इस योजना के बारे में


 

निष्कर्ष(Conclusion)

आज हमने जाना है ” BSF Recruitment 2024 Online Apply ” उम्मीद करते हैं की आप सभी को इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि कोई भी अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करना चाहता है तो सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

इसके अलावा यदि आपको एप्लीकेशन फॉर्म में कोई भी समस्या आती है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप हमको कमेंट करके बता सकते हैं, हम आपके कमेंट का जवाब तुरंत देने की कोशिश करेंगे। यदि आपको लेख अच्छा लगा तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

 


इसे भी पढ़े :-पीएम किसान योजना की 17वीं किश्त जारी, 18 को आएगा खाते में पैसा, ऐसे करे चेकअपना नाम


 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles