Monday, December 23, 2024
spot_img
Home रोजगार क्लर्क भर्ती परीक्षा के तहत 6128 पदों पर होगी भर्ती, 17 अगस्त...

क्लर्क भर्ती परीक्षा के तहत 6128 पदों पर होगी भर्ती, 17 अगस्त तक चलेगी ऑनलाइन

0

IBPS PET 2024: उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए प्री एग्जामिनेशन ट्रेनिंग (पीईटी) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

17 अगस्त तक चलेगी ऑनलाइन प्री-एग्जाम ट्रेनिंग

बता दें पीईटी के लिए एडमिट कार्ड 12 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक उपलब्ध होंगे। एडमिट कार्ड कॉल लेटर सिर्फ एससी, एसटी, अल्पसंख्यक, एक्स सर्विसमैन और पीडबल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए हैं।

आईबीपीएस पीईटी के बारे में

आईबीपीएस पीईटी का आयोजन स्पेशल विशेष वर्ग के उम्मीदवारों के लिए किया जाता है। ताकि वे ऑनलाइन परीक्षा के फॉर्मेट को समझ हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लॉग इन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी। उम्मीदवारों को कॉल लेटर में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ने की सलाह दी जाती है।