Friday, December 13, 2024
spot_img

20 जुलाई को रीजनल इंडस्ट्रीज कानक्लेव का शुभारंभ, CM का उद्योग स्थापित करने वालो के लिए बड़ा एलान

भोपाल

मध्य प्रदेश में अगर कोई निजी जमीन पर उद्योग खोलना चाहता है तो मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐसे लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है. सीएम का कहना है कि निजी जमीन पर उद्योग खोलने वालों को सरकार यथासंभव मदद करेगी. सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास की अपार संभावना है, जिस पर लगातार काम होता रहेगा.

दरअसल 20 जुलाई को जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्रीज कानक्लेव का शुभारंभ होने जा रहा है. इसकी शुरुआत धार्मिक नगरी उज्जैन में हुई थी. इसके बाद रीवा, सागर सहित कई और शहरों में इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा.  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस आयोजन के पहले जबलपुर में उद्योगपतियों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

सरकार का इन बिंदुओं पर फोकस
इस बैठक में उन्होंने कई निर्देश भी जारी किए. मोहन यादव ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में कोई व्यक्ति निजी जमीन पर उद्योग स्थापित करना चाहता है तो इसके लिए सरकार पूरी मदद करने को तैयार है. सरकार की तरफ से सभी प्रकार की सुविधा दी जाएगी. उनके मुताबिक सरकार नए उद्योगों को ही प्रोत्साहन नहीं दे रही है, बल्कि यदि पुराने उद्योग का विस्तारीकरण किया जाना है तो इस पर भी सरकार उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सभी प्रकार की मदद के लिए तैयार है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है. ऐसी स्थिति में औद्योगिक विकास को लेकर भी सरकार गंभीर है. इसी वजह से स्थानीय स्तर पर सभी जगह इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. इसमें बाहर के निवेशक भी उद्योग स्थापित करने के लिए शामिल हो सकते हैं. जबलपुर में आयोजित इंडस्ट्रीज कानक्लेव में 1,300 उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है. इसमें स्थानीय उद्योगपति भी शामिल हैं.

मोहन यादव ने कहा कि सरकार की ओर से संभावना जताई जा रही है कि लगभग एक हजार उद्योगपति और उनके प्रतिनिधि इस आयोजन में शामिल होंगे. सरकार को यहां भी एक लाख करोड़ के निवेश की उम्मीद है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles