बिजली बिल में राहत: आज से अपनाएँ ये सरकारी तरीके और बचाएँ पैसा

नई दिल्ली

 

अक्सर ऐसा होता है कि घरों में बिजली बिल बहुत ज्यादा आ जाता है। लोग चाहते हुए भी बिजली की खपत कम नहीं कर पाते हैं और फिर उन्हें भारी-भरकम बिजली बिल भरना पड़ता है। हालांकि, आप चाहें तो अपना बिजली बिल बचा सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ स्मार्ट टिप्स अपनानी होंगी, जो आपके बिजली बिल में बचत कर सकती हैं। कुछ टिप्स , जिन्हें फॉलो करके आप अपना बिजली बिल कम कर सकते हैं।

ऑटोमेटिक डिवाइसेस का इस्तेमाल करें
यदि आप कमरे या घर से निकलते हुए लाइट बंद करना भूल जाते हैं और दिन भर बत्ती जलती रहती है, तो आपके बिजली बिल में इजाफा होना लाजमी है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप ऑटोमेटिक डिवाइसेस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे- इन्फ्रारेड सेंसर, मोशन सेंसर, ऑटोमेटिक टाइमर, डिमर और सोलर सेल। ऐसा इसलिए करें ताकि लाइट अपने आप भी चालू बंद हो जाए। सेंसर लगाने पर आप एंट्री करेंगे, तब बिजली अपने आप ऑन हो जाएगी, जब आप बाहर निकलेंगे तो लाइट खुद ही बंद हो जाएगी।

फ्लोरोसेंट ट्यूब लाइट और CFL का इस्तेमाल करें
कुछ बल्ब या ट्यूब लाइट आती हैं, जो खूब सारी बिजली खाती हैं, इनसे भी बिजली खपत बढ़ जाती है। आप फ्लोरोसेंट ट्यूब लाइट और CFL का इस्तेमाल करें, जो सामान्य बल्ब से 5 गुना ज्यादा कारगर हैं। ये 70% तक बिजली बचा सकती हैं। इनकैंडेसेंट लैंप 90% बिजली को हीट में बदलता है, ना कि रोशनी में। इसलिए इनकी जगह CFLका इस्तेमाल करें, कम बिजली खर्च करते हैं। इसे ऐसे समझें कि 15 वॉट का CFL 60 वॉट के सामान्य बल्ब जितनी रोशनी देता है। 20 वॉट का CFL इस्तेमाल करने से आप हर साल 700 रुपये तक बिजली बिल में बचा सकते हैं।

फ्रिज का दरवाजा बार-बार ना खोलें
घरों में फ्रिज पूरे दिन चलते हैं, इनमें भी बिजली की खपत होती है। इसकी बिजली खपत कम करने के लिए फ्रिज को खुले स्पेस में रखें। धूप, रेडिएटर, ओवन या कुकिंग रेंज जैसे गर्मी के सोर्स इससे दूर रखें। दरअसल, फ्रिज के अंदर की गर्मी बाहर नहीं निकलती है तो यह उतनी ही एनर्जी लगाता है, जिससे बिजली ज्यादा यूज होती है। कई लोगों की आदत होती है कि वे बार-बार फ्रिज का दरवाजा खोलते हैं, इससे फ्रिज के अंदर की ठंड बाहर आती है और यह फिर से ठंडा करने के लिए बिजली यूज करता है और खपत बढ़ जाती है।

Join WhatsApp

Join Now