Breaking News : रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात युवती की लाश, जाँच में जुटी पुलिस

Johar36garh News|जांजगीर जिला के नैला कन्हाईबंद ओव्हरब्रीज के नीचे शनिवार की देर रात एक युवती की काटकर मौत हो गई| पुलिस जाँच ने मर्ग कायम कर जाँच कर रही है|  खबर लिखे जाने तक मृतक का कोई परिजन सामने नहीं आया है | युवती की उम्र लगभग 18-20 वर्ष आंकी जा रही है | 

See also  Nasa expects humans to live on Moon this decade