Sunday, September 15, 2024
spot_img

हटाए गए जांजगीर एसडीएम केएस पैकरा

जांजगीर-चाम्पा: शिकायत मिलने के बाद आखिकार कलेक्टर ने एसडीएम को हटा दिया, इससे पूर्व 3 दिनों पहले ही डभरा के एसडीएम को हटाया था, कलेक्टर जेपी पाठक के पास लगातार शिकायत आ रही थी जिसके चलते इन गाज गिरी है, जांजगीर एसडीएम की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर मेनका प्रधान को दी गई है. बताया जा रहा है कि एसडीएम पैकरा की कई शिकायत कलेक्टर को मिली थी, जिसके बाद हटाने की कार्रवाई की गई है. एसडीएम रहते, पैकरा की सक्रियता को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं. आपको बता दें, एसडीएम केएस पैकरा ने बीजेपी सांसद हेमामालिनी को लेकर विवादास्पद बयान दिया था, जिसके बाद वे सुर्खियों में आ गए थे. बाद में भाजयुमो ने गांधीगिरी करते प्रदर्शन भी किया था. विवादास्पद बयान के बाद एसडीएम पैकरा की जमकर किरकिरी भी हुई थी.डभरा एसडीएम अनुपम तिवारी को 3 दिन पहले ही हटाया गया था. पटवारी और तहसीलदार के विवाद के अलावा एसडीएम के खिलाफ अन्य शिकायत के बाद कलेक्टर ने डभरा एसडीएम को हटाया था और अनुपम तिवारी को पामगढ़ एसडीएम बनाया गया था, वहीं डभरा एसडीएम की जिम्मेदारी श्री आंचला को दी गई थी, वे पहले पामगढ़ के एसडीएम थे. इस तरह अभी जिले में 3 अनुविभाग के एसडीएम की सर्जरी, कलेक्टर ने की है.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles