JJohar36garh News|जांजगीर चाम्पा जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के भडोरा गांव में बोरई नदी से लॉकडाउन के दौरान रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। इस संबंध में क्षेत्रीय पत्रकार ने खबर लगाई जो रेत माफियाओं को रास नहीं आया | उन्होंने पत्रकार पर हमला कर दिया, घटना गुरुवार 6 मई की है।
मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में पीड़ित पत्रकार भूपेंद्र लहरे ने लहूलुहान हालत में थाने पहुंचकर पुलिस को सारी घटना बताई जिसके बाद मालखरौदा पुलिस में तीन आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर है पुलिस इस मामले में जांच और कार्यवाही की बात कह रही है।
गौरतलब है कि रेत माफियाओं के हौसले जिले में बुलंद है शासन की गाइडलाइन को दरकिनार कर लगातार जिले में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन धड़ल्ले से जारी है प्रशासन रेत माफियाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है आम जनता की शिकायत टेबल पर पड़ी धूल खाते रहते हैं मगर कार्यवाही के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है। लॉकडाउन के दौरान भी अवैध उत्खनन और परिवहन की शिकायतें लगातार आती रहे मगर उन पर रोक लगाने में शासन प्रशासन ने कोई रुचि नहीं दिखाई है।