Pamgarh : सेवानिवृत्त कर्मचारी के सिर पर पत्थर मारकर बेदर्दी से हत्या, भाई के साथ था जमीन विवाद

0
6377

पामगढ़ में जमींन विवाद के बाद भतीजों ने चाचा के सिर पर बड़ा सा पत्थर मार कर बेरहमी से हत्या कर दी| घटना के बाद दोनों भाई वहां से भागने की काेशिश में थे | इससे पहले वे पुलिस के गिरफ्त में आ गए | मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र ग्राम तनौद की है |

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तनौद निवासी एसईसीएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी खोलबहरा साहू (68 साल) पिता सुखराम साहू अपनी जमीन का सीमांकन के लिए आवेदन तहसील न्यायालय में लगाया था। तहसील न्यायालय ने सीमांकन के लिए 2 फरवरी की तिथि निर्धारित की थी। गुरूवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे वह सीमांकन के लिए पटवारी कार्यालय पहुंचा, इसी दौरान उनके भतीजा उत्तम साहू और संतोष साहू भी वहां पहुंच गए| दोनों कार्य में हस्तक्षेप करने लगे | मृतक ने इसका विरोध किया और सीमांकन कराने में पर जोर दिया | इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया | धीरे-धीरे विवाद बढता गया | मृतक वहां से जाने लगा, दोनों भाइयों ने उन्हें दौड़ाया और पटवारी कार्यालय से महज 100 मीटर दूर पत्थर से उसके चेहरे को कुचलकर हत्या कर दी और वहां से भागन निकले। दोनों गांव से मेन रोड तक आ गए, यहां से लिफ्ट लेकर आरोपी भागने की फिराक में थे, इससे पहले वे भाग पाते पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
जमीन को लेकर दोनों पक्षों में पिछले कई सालों से जमीन विवाद उसके बड़े भाई भीम साहू से चल रहा था। इससे परेशान होकर वे अपने मामा गांव सोनलाेहर्सी में परिवार के साथ रहते थे।