जांजगीर से बिलासपुर इलाज करने गए रिटायर्ड कर्मचारी लापता, मोबाइल बंद आखिरी लोकेशन रायपुर में

जांजगीर जिला के मड़वा पावर प्लांट के पूर्व कर्मचारी दूजेराम आजाद उम्र 64 अचानक लापता हो गए हैं। उनके दो मोबाइल नंबर बंद बता रहे हैं। वो अपने कंधे का इलाज कराने के लिए बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल गए हुए थे|

परिजनों ने बताया कि 25 दिसंबर की सुबह 9:00 बजे के आसपास अपनी स्कूटी से नैला रेलवे स्टेशन गए थे| जहां से वह अपनी स्कूटी पार्किंग कर बिलासपुर के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे। रात लगभग 9:00 बजे के आसपास परिजनों से बात हुई थी तब वह ट्रेन में बैठने की बात कही थी| किंतु वह अभी कहां पहुंचे हैं यह नहीं बता सके। चिंतित परिजन 9:22 में पुनः फोन लगाए तब उनका मोबाइल बंद बताने लगा। तब से अभी तक नहीं उनका मोबाइल लग रहा है और नहीं उनसे कोई संपर्क हो पा रहा है। पता करने पर उनका आखिरी लोकेशन रायपुर बता रहा है। ऐसा लग रहा है कि वह गलती से चाम्पा की ओर जाने वाली ट्रेन की जगह रायपुर की ओर जाने वाली ट्रेन में बैठ गए हो। परिजनों ने बताया कि उसने क्रीम कलर की शर्ट और डार्क ब्राउन कलर की पेंट पहना हुआ है।

 

परिजनों ने उनकी सूचना देने वालो पर इनाम की भी घोषणा की है| अगर किसी को इसकी कोई भी जानकारी मिले तो johar36garh News को 9669355416 पर दे | या फिर उनके परिजन 9179906005, 9039139096, 7024096234 इस नंबर दें |

 

5 हजार रुपये के छोटे निवेश से मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, जाने कैसे

Join WhatsApp

Join Now