उल्टा ऑटो भागने की प्रतियोगिता, विडियो देखकर आप हो जाएँगे हैरान

महाराष्ट्र के सांगली में एक ऐसे रेस का आयोजन किया गया, जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. यहां के हरिपुर गांव में संगमेश्वर यात्रा के अवसर पर उल्टा ऑटो यानी रिवर्स करके ऑटो भागने की प्रतियोगिता (Reverse Race) रखी गई. इस प्रतियोगिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

अब इस बेतुकी रेस के आयोजन के पीछे की वजह क्या है, इसके बारे में तो नहीं पता. लेकिन इस अजीबोगरीब रेस को देखने के लिए वीडियो में काफी तादाद में लोग खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि रास्ते के दोनों ओर भारी भीड़ की मौजूदगी में ऑटोरिक्शा चालक तेज गति से विपरीत दिशा में अपने-अपने ऑटो को भगा रहे हैं. इस दौरान कुछ ऑटो पलटते हुए भी नजर आए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि रेस के दौरान एक ड्राइवर ऑटो पर से नियंत्रण खो बैठता है और ऑटो पलट जाता है. वीडियो में रेस के दौरान हो रही लाइव कमेंट्री को सुना जा सकता है

See also  दो लड़कियों में जमकर मारपीट, बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा फिर लातों से मारा, देखें विडियो 

अब इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. किसी ने बड़ी हैरानी से पूछा है- क्या ऑटो में भी रिवर्स गियर होता है, तो वहीं कई लोग कह रहे हैं कि इस तरह की बेतुकी और खतरनाक रेस के आयोजन पर रोक लगनी चाहिए.