पामगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत सभी 64 राजीव युवा मितान क्लबों की समीक्षा बैठक सोमवार को आहूत की गयी। बैठक में जनपद पंचायत पामगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री प्रज्ञा यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 के प्रतिभागियों और विजेता खिलाड़ियों की जानकारी प्रपत्र क्रमांक 123 में भरकर जमा करे तथा सभी क्लबों की सदस्यों के मोबाइल नंबर सहित जानकारी प्रपत्र में भरकर जमा किया जाने की बात की बैठक में राजीव युवा मितान क्लब के विधान सभा समन्वयक घासीराम चौहान ने सभी क्लबों की माह ,फरवरी, मार्च ,अप्रैल ,तक क्लब की खेल, सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों की समीक्षा की गयी। राजीव युवा मितान क्लब के समस्त पदाधिकारियों ने बैठक में तय किया कि विधानसभा पामगढ़ के युवाओं लिए कैरियर मार्गदर्शन एंव स्वरोजगार स्थापित करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया जाएंगे तथा मा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के जनहितैषी योजनाओं को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सभी क्लबों के मितान साथियों कार्य करने की बात की घासीराम चौहान ने सक्रिय क्लब की प्रशंसा कर उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किए जाने की बात तथा स्पष्ट किया की आगामी समय में अतिशीघ्र निष्क्रिय क्लब को बदल कर नवीन सक्रिय क्लब का निर्माण किया जाएगा बैठक में पामगढ़ विधानसभा समन्वयक घासीराम चौहान राजीव युवा मितान क्लब जनपद पंचायत पामगढ़ के पदाधिकारी उपस्थित थे।