Big Breaking News : ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निरस्त, ज़िला स्तरीय छानबीन समिति ने दिया आदेश

Johar36garh News|छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेताओ में सुमार जोगी परिवार से जाति का दंश पीछा नहीं छोड़ रहा है |  पहले अजीत जोगी फिर पुत्र अमित जोगी और अब बहू ऋचा जोगी की जाति प्रमाण पत्र पर भी अड़चन आ गयी है | गुरुवार की शाम ज़िला स्तरीय छानबीन समिति ने ऋचा जोगी के जाती प्रमाण पत्र को निलंबित कर दिया है। ज़िला स्तरीय छानबीन समिति ने अब से कुछ देर पहले उक्ताशय की जानकारी दी है।
ज़िला स्तरीय छानबीन समिति की ओर से ADM नशीने ने बताया “ऋचा रुपाली साधू से जाति प्रमाण पत्र के संबंध में अभिलेख और जवाब माँगा गया था, उनके द्वारा प्रस्तुत जवाब समिति को संतुष्ट नहीं करता है, इसलिए ऋचा रुपाली साधू का जाति प्रमाण पत्र निलंबित किया गया है”
मुंगेली जिला प्रशासन की इस जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति ने फैसला अब से कुछ देर पहले सार्वजनिक किया है, लेकिन प्रदेश में इस बात के पुष्ट संकेत थे कि अंततः ज़िला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र छानबीन समिति ऋचा रुपाली साधू का जाति प्रमाण पत्र निलंबित करेगी और अभिलेखों को सौंपने के लिए जो अतिरिक्त समय माँगा गया है, वह नहीं दिया जाएगा।

See also  छत्तीसगढ़ के सरगुजा में 35 हाथियों का दल फिर से ग्रामीण इलाके में पंहुचा, रात भर जागने पर लोग मजबूर

ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर उठे विवाद के बीच जिला सत्यापन समिति ने दस्तावेजों के अध्ययन के तीन दिन बाद अपना फैसला दिया है। इसमें संदेह के आधार पर बने जाति प्रमाण पत्र को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही अब राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्णय के पूर्व ऋचा जोगी जाति प्रमाण पत्र का उपयोग नहीं कर पाएंगी।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को ऋचा जोगी ने जवाब के लिए कोरोना संक्रमण का हवाला देते हुए 10 दिनों का वक्त मांगा था। हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अधिनियम 2013 के संशोधन और जिला समिति के नोटिस को चुनौती दी थी। साथ ही कांग्रेस पर जाति प्रमाणपत्र रद्द करवाकर मरवाही उपचुनाव लड़ने देने से रोकने का आरोप भी लगाया है।