ऋषभ पंत ने शतक जड़कर बना दिया ‘महारिकॉर्ड’, धोनी-साहा को छोड़ा पीछे

लीड्स

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने एक और शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है. पंत अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले नामित विकेटकीपर बन गए हैं. यह उनके करियर का सातवां टेस्ट शतक है, जिससे उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (6 शतक) और ऋद्धिमान साहा (3 शतक) को पीछे छोड़ दिया है.

पंत ने अपनी इस तूफानी पारी में कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. पंत ने अपना शतक पूरा करने के दौरान 10 चौके और चार छक्के लगाए. पंत का इंग्लैंड में ये तीसरा टेस्ट शतक रहा. पंत कुल मिलाकर विदेशी जमीन पर 5 और अपने घर में 2 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं. पंत इकलौते भारतीय विकेटकीपर हैं जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ 3 शतक लगाए हैं.

लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे इस टेस्ट में पंत ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर एक बड़ी साझेदारी निभाई और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. पंत की यह पारी ना केवल तकनीकी दृष्टि से मजबूत रही, बल्कि इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ उनके आत्मविश्वास और आक्रामक शैली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे भारतीय टेस्ट टीम के स्तंभ हैं.

See also  अभी ऑस्ट्रेलिया सबसे मजबूत, लेकिन भविष्य में भारत को हराना होगा बेहद कठिन— एशले गार्डनर

ऋषभ पंत ने तोड़ा धोनी का सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के दौरान, बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक बनाकर एमएस धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इस शतक के साथ पंत अब खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं.

पंत के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 7 शतक दर्ज हो गए हैं. उन्होंने दिग्गज एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है, जिनके नाम 6 शतक हैं. इस प्रतिष्ठित लिस्ट में रिद्धिमान साहा 3 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, उनके बाद पूर्व क्रिकेटर फारुख इंजीनियर, सैयद किरमानी और बुधि कुंदरन हैं.

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक टेस्ट शतक

    ऋषभ पंत – 7* शतक
    एमएस धोनी – 6 शतक
    रिद्धिमान साहा – 3 शतक
    फारुख इंजीनियर – 2 शतक
    सैयद किरमानी – 2 शतक
    बुद्धि कुंदरन – 2 शतक

ऋषभ पंत ने जड़ा शानदार शतक
भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में शोएब बशीर को छक्का जड़कर अपना 7वां टेस्ट शतक पूरा किया. अपनी इस पारी में वह अब तक 146 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 4 छक्के जड़ चुके हैं. शतक पूरा करने के बाद पंत ने खास सेलिब्रेशन किया और फ्रंट फ्लिप लगाकर शतक का जश्न मनाया. 

See also  इंडोनेशिया मास्टर्स में भारत का जलवा, पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

पंत ने एक हाथ से छक्का जड़कर पूरा किया शतक… 

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने पहली पारी में गदर काटा है. मैच के पहले दिन यानी 20 जून को सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़ा. वहीं दूसरे दिन (21 जून) विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने भी सेंचुरी पूरी कर ली. पंत ने 178 गेंदों पर 134 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और छह छक्के शामिल रहे.

छक्का जड़कर शतक और फिर 'बैकफ्लिप' सेलिब्रेशन

ऋषभ पंत ने शोएब बशीर की गेंद पर छक्का जड़कर 146 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और चार छक्के लगाए. पंत के टेस्ट करियर का ये सातवां शतक रहा. पंत का इंग्लैंड में ये तीसरा और कुल मिलाकर इस टीम के खिलाफ चौथा टेस्ट शतक रहा. पंत  विदेशी जमीन पर 5 और अपने घर में 2 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं. पंत ने शतक जड़ने के बाद गुलाटी मारकर जश्न मनाया. ऐसा सेलिब्रेशन उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के हालिया सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मुकाबले में शतक मारने के बाद भी किया था.

See also  केएल राहुल की तूफानी पारी से भारत ने पर्थ वनडे में बनाया जोरदार स्कोर

देखा जाए तो ऋषभ पंत अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. ऋषभ पंत ने इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया. धोनी ने बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में छह शतक जड़े थे. ऋद्धिमान साहा 3 शतकों के साथ इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं.

सर्वाधिक टेस्ट शतक (भारतीय विकेटकीपर)
7 ऋषभ पंत
6 एमएस धोनी
3 ऋद्धिमान साहा

ऋषभ पंत के टेस्ट शतकों की सूची
114 बनाम इंग्लैंड, द ओवल 2018
159* बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2019
101 बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद 2021
146 बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम 2022
100* बनाम साउथ अफ्रीका, केपटाउन 2022
109 बनाम बांग्लादेश, चेन्नई 2024
134 बनाम इंग्लैंड, लीड्स 2025