RMA ने आपातकालीन ड्यूटी लगाए जाने पर जताई आपत्ति, अकलतरा खण्ड अधिकारी को लिखा पत्र

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ जांजगीर जिले के अकलतरा ब्लॉक के RMA ने अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि में आपातकालीन ड्यूटी लगाए जाने पर आपत्ति जताई है, इसके लिए उन्होंने खण्ड चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर स्वास्थ्य संचनालय के आदेश का हवाला दिया है |
अकलतरा ब्लॉक के कोटमी सोनार, कापन, नरियरा, तिलाई और पोड़ी दल्हा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इनकी पोस्टींग है | इन्हें 8 अप्रैल को पत्र के माध्यम जानकारी मिली की इनकी रात्रिकालीन सेवा रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक लगाई गई है| जिस पर इन्होंने खण्ड चिकित्साधिकारी को पत्र लिखते हुए सेवा देने में असमर्थता जताई है | उन्होंने पत्र में स्वास्थ्य संचनालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा की उन्हें रात्रिकालीन, आपातकालीन के समय भर्ती करने व उपचार करने की पात्रता नहीं है, जबकि रात्रिकालीन जटिल मरीज़ ही आते है| ऐसे में उनकी ड्यूटी लगाना उचित नहीं है | 
RMA ने आपातकालीन ड्यूटी लगाए जाने पर जताई आपत्ति, अकलतरा खण्ड अधिकारी को लिखा पत्र
RMA ने आपातकालीन ड्यूटी लगाए जाने पर जताई आपत्ति, अकलतरा खण्ड अधिकारी को लिखा पत्र
RMA ने आपातकालीन ड्यूटी लगाए जाने पर जताई आपत्ति, अकलतरा खण्ड अधिकारी को लिखा पत्र
RMA ने आपातकालीन ड्यूटी लगाए जाने पर जताई आपत्ति, अकलतरा खण्ड अधिकारी को लिखा पत्र

Join WhatsApp

Join Now