जांजगीर जिला में सड़क किनारे मुगफली बेच रहे युवक के साथ बाइक सवार 2 लोगों ने चाक़ू की नोक पर लुटपाट की घटना को अंजाम दिया| थाना में शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है| मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है|
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 25 शांति नगर जांजगीर निवासी सम्मे लाल साण्डे पिता संतराम साण्डे उम्र 40 वर्ष मूंगफली बेचने का काम करता है | दिनांक 11/12/2023 के सुबह 10.00 बजे के करीबन चाम्पा रोड जांजगीर में जमीन पर बोरा बिछाकर रोज की भांति मुंगफली बेच रहा था | तभी 2 व्यक्ति मोटर सायकल क्रमांक CG11AY 6660 में आकर मूंगफली का रेट पूछा जिस पर उन्हे 70 रूपये किलो बताया| तभी एक व्यक्ति चाकू दिखाकर बोला जितना पैसा रखा है चूपचाप मुझे दे दे वरना तुझे जान से मार दूंगा| उसके पास 3180 रूपये रखे थे | जिसे उन्होंने लूट लिया| उसी समय उसका साथी बोला अरूण इसका मोबाईल भी छिन लो तब अरूण 2 झापड मारकर मोबाईल भी छिन लिया| शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अरूण श्रीवास व दुर्गेश नेताम गिरफ्तार का लिया है|