Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ ब्लॉक में ग्राम पंचायत झूलन में रोजगार सहायक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस कभी सरपंच के खिलाफ कार्यवाही कर सकती है | पुलिस ने अपनी जाँच पूरी कर ली है |
मामला पामगढ़ थाना के ग्राम पंचायत झूलन का है, यहाँ के सरपंच जगेश्वर कश्यप, उसके पुत्र सहित और कुछ लोगों पर रोजगार सहायक शब्बीर चौहान और उसके परिवार को मनरेगा कार्य के दौरान मारपीट का आरोप लगा है | शब्बीर ने इसकी शिकायत अजाक थाना जांजगीर में की थी | जिस पर अजाक थाना ने शब्बीर को पामगढ़ थाना में शिकायत करने के लिए भेज दिया | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ थाना ने अपना जांच पूरी करके आगे सौंप दिया है | जैसे ही आदेश आएगा, पामगढ़ पुलिस मारपीट में शामिल सरपंच, उसके पुत्र सहित अन्य लोगो पर कार्यवाही कर सकती है |
क्या है मामला
रोजगार सहायक शब्बीर चौहान ने बताया की झूलन के नया तालाब के गहरीकरण कार्य के दौरान मस्टररोल से नाम कटवाने को लेकर सरपंच जगेश्वर कश्यप के विवाद हो गया | जिस पर उन्होंने बताया की नाम नहीं है तो वह आ जायेगा | किन्तु वे बात सुनने को तैयार नहीं थे, और गली-गलौच करना शुरू कर दिया | साथ ही मस्टररोल को फाड़ दिया | जिसे मना करने पर सरपंच, उसके पुत्र और गांव के कुछ लोग मारपीट करना शुरू कर दिया | गांववालों की मदद से उसे छुड़ाया गया और वहां से उसे अन्य जगह ले जाया गया | इसकी शिकायत उन्होंने अजाक और पामगढ़ थाना में की है |
रोजगार सहायक संघ ने SDM को सौंपा ज्ञापन
इस बात जानकारी जब रोजगार सहायक संघ को लगी पर उन्होंने सरपंच के प्रति रोष ब्यक्त किया | उन्होंने इस सम्बन्ध में sdm अनुपम तिवारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा | उन्होंने इस घटना पर अपनी नाराजगी ब्यक्त की है | उन्होंने कार्यवाही नहीं होने पर कार्य बंद करने की बात कही है |
कोई मारपीट नहीं की गई है: सरपंच
ग्राम पंचायत झूलन के सरपंच जगेश्वर कश्यप से इस सम्बन्ध में जब पूछा गया तो, उन्होंने इस घटना से इंकार कर दिया | किसी ने उसके साथ मारपीट नहीं की गई है | हमने मस्टररोल नहीं फाड़ा है |
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/jhulan-me-nabaliko-se-kaam/