CG : चलती बाइक की टंकी में युवती को बैठकर रोमांस, वीडियो वायरल, पुलिस ने कटा चालान 

आजकल युवाओं का बाईक पर अश्लीलता दिखाने का एक ट्रेड चलना शुरू हो गया है अक्सर देखने को मिल रहा है की बाइक में युवक युवतियों का हैरान कर देने वाला स्टंट कर रहे हैं | राजधानी रायपुर में भी एक स्टंट देखने को मिला जिसमें बाइक की टंकी में युवक युवती को बैठक राइट कर रहा था। इस दौरान दोनों किस भी कर रहे थे| इस सीन का वीडियो किसी ने बना लिया और पुलिस को भेज दिया इसके बाद रायपुर पुलिस ने बाइक के नंबर को ट्रेस कर युवक को थाने बुलाया और उसका चालान काटा।


इस तरह की हरकत करना जानलेवा साबित हो सकता है| इस दौरान युवक-युवतियां अपने में मस्त रहते हैं और सामने आ रही या पीछे जा रही अन्य वाहनों को नजर अंदाज़ कर देते हैं | जिसकी वजह से कई हादसे से भी हो चुके हैं | यातायात पुलिस विभाग द्वारा बार-बार समझा इसके बाद भी युवक युवतियों अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही हैं।

See also  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला, सुविधा और सुरक्षित आवागमन के लिए बना रूट, देखें आपको कहा से है जाना