Friday, November 22, 2024
spot_img

किसानों से घूस लेते ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कैमरा में कैद, वीडियो सोशल मिडिया में जमकर वायरल

छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित जिला सारंगढ-बिलाईगढ़ में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में निरस्त हुए खाता को सुधारने के नाम पर पैसे लेने का एक विडियो वायरल हो रहा है | दावा किया जा रहा हैं की उक्त व्यक्ति सारंगढ कृषि विभाग में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कौशल प्रसाद महेश का है, जिसमे ग्रामीण कृषि अधिकारी को रुपये देते हुए किसान ने वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मिडिया में जमकर वायरल हो रहा है | हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते |

 दरअसल, RAEO कौशल प्रसाद महेश हितग्राही से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में हितग्राहियों की स्थिति इनएक्टिव हो गया था जिसे एक्टिव करने के लिए रकम की मांग कर रुपये ले रहे थे ,इसी बीच एक हितग्राही ने चुपके से रकम लेते वीडियो बना लिया। वीडियो में दिख रहा है कि किसान 200 सौ रुपये नोट की एक बंडल देते है, जिसमे 200 सौ रुपये की एक नोट को निकाल कर ग्रामीण कृषि अधिकारी किसी से चिल्हर मांगते दिख रहे है। यह सारा वीडियो हितग्राहि की कैमरे में कैद हो गया। वही बता दे कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कौशल प्रसाद महेश वर्तमान में सारंगढ कृषि विभाग में पदस्थ है और रिश्वत लेते वीडियो की घटना उनकी घर के एक कमरे में कार्यालय नुमा कक्ष में घटी है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles