Janjgir : ग्रामीण महिलाओं को दिया जाएगा अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण, देखें कैसे करें आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में ग्रामीण बीपीएल परिवार के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करने के लिये 10 दिवसीय महिला अगरबत्ती निर्माण कार्यक्रम अवासीय प्रारंभ किया जायेगा।
जिला हॉस्पिटल के आगे जर्वे रोड जांजगीर में स्थित एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में रखा गया है, प्रशिक्षण के दौरान रहने एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था होगी। जिले के बीपीएल परिवार के सदस्य ही प्रशिक्षण के पात्र होगें। गरीब परिवार के लिए ग्राम सभा की अनुमोदित सूची को मान्य किया जाएगा। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिये। आवेदन के साथ पासपोर्ट साईज तीन फोटो व एक टिकिट साइज की फोटो और पहचान पत्र के साथ उपस्थित हो सकते है। आवेदक जल्द से जल्द आवेदन जमा कर प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये अपना स्थान सुनिश्चित करा लेवें। एसबीआई आरसेटी का मोबाईल नम्बर 9516885501 पर कांटेक्ट करें।

Join WhatsApp

Join Now