Johar36garh (Web Desk) | आजकल की नई शादियों में हिंसा देखने को मिलती है, जिससे औरत परेशान होकर आत्महत्या कर लेती है, या फिर वापस मायके चली जाती है, लेकिन यह घटना पटना की है, जहां पर शादी को लेकर पत्नी पुलिस स्टेशन अपने पति की शिकायत करने गई की- मैं पति से कुछ भी कहती हूं, तो वो रात को अपनी मां के कमरे में जाकर सो जाते हैं और सुबह मेरे पास आ जाते हैं।
उनकी पत्नी आवेदिका ने पुलिस स्टेशन जाकर महिला इंस्पेक्टर प्रतिमा सिन्हा से शिकायत दर्ज करी और बताया की- मेरी शादी पिछले साल 8 मार्च को पटना के रामकृष्ण नगर के निवासी राजेश रजक से हुई थी, लेकिन थोड़े दिनों से वह मुझे हर बात पर प्रताड़ित करने लगे।
आवेदिका ने बताया कि- हमारे घर में सास की चलती है और उन्होंने नियम बनाया है कि, सुबह 12:00 बजे से पहले चाय नाश्ता नहीं बनेगा और अगर मै उनके नियम का पालन नहीं करती तो वह मुझे प्रताड़ित करती हैं, उन्होंने दोपहर का खाना 2:00 बजे, रात का खाना 8:00 बजे, मेरे सोने का नियम 12:00 बजे और सुबह उठने का नियम 4:00 बजे तय कर दिया है, लेकिन मैं इस कठोर नियम का पालन नहीं करना चाहती हूं।
आप ही बताइए, औरत गहनों में, अच्छे कपड़ों में, बिंदी लगाकर, मेकअप कर सुंदर लगती है, लेकिन आवेदिका के घर वालों ने इस पर भी रोक लगा दी है, और अगर मैं इस बात पर अपने पति से बहस करती है, तो वह रात को अपनी मां के पास जाकर सो जाते हैं और सुबह 4:00 बजे उठ कर मेरे पास आ जाते हैं।
आवेदिका ने बताया कि- थोड़े दिनों पहले मेरे सास और पति मायके से अलमारी और फ्रिज लाने की जिद करी, लेकिन मैंने उनकी बात अनसुनी कर दी, तो उन्होंने मुझे बहुत मारा और घर से बाहर निकाल दिया, उन्होंने बताया कि- मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं, लेकिन मेरी सास ऐसा होने नहीं देती महिला इंस्पेक्टर प्रतिमा सिंह ने उनकी पूरी व्यथा सुनी और उनके घर पर नोटिस भिजवा दिया और स्टेशन में पेशी की खबर भिजवा दी। (ए)