Johar36garh (Web Desk)| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर गरीबों के दर्द का अहसास नहीं होने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि मजदूरों को मुफ्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के साथ ही गरीब परिवारों और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) की तत्काल वित्तीय मदद की जाए।
सोशल मीडिया में कांग्रेस की ओर से शुरू किए गए ‘स्पीकअप इंडिया’ अभियान के तहत सोनिया ने एक वीडियो जारी कर सरकार से यह आग्रह भी किया कि वह मनरेगा के तहत 200 कामकाजी दिन सुनिश्चित करे और सभी जरूरतमंदों के लिए राशन का प्रबंध करे। कांग्रेस का कहना है कि उसने गरीबों, मजदूरों और छोटे कारोबारियों की मदद के लिए सरकार पर दबाव बनाने के मकसद से यह अभियान चलाया है।
सोनिया ने कहा, ”पिछले 2 महीने से पूरा देश कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते रोजी-रोटी के गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। आजादी के बाद पहली बार दर्द का वो मंजर सबने देखा कि लाखों मजदूर नंगे पांव, भूखे-प्यासे और बगैर साधन के सैकड़ों-हजारों किलोमीटर पैदल चल कर घर वापस जाने को मजबूर हो गए। उनका दर्द और सिसकी देश में हर दिल ने सुनी, पर शायद सरकार ने नहीं सुनी।’
https://www.facebook.com/IndianNationalCongress/videos/1387001151502706/?t=12
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1265905118626476032?s=20
https://twitter.com/SaagarSolankill/status/1265911720893014021?s=20
https://www.facebook.com/IndianNationalCongress/videos/717165162370090/?t=19
#SpeakUpIndia in support of poor migrant workers and MSMEhttps://t.co/N55StMW8WJ
— P L Punia (@plpunia) May 28, 2020
https://twitter.com/PraveenPaigwar8/status/1265905546458267654?s=20
https://www.facebook.com/tssinghdeosurguja/videos/877895129355769/