Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के अकलतरा के वार्ड 5-6 में जाने वाली मार्ग निजी हाथों में जाने के बाद आवागमन अवरुद्ध हो गया है | जिसे लेकर वार्डवासियों ने बड़ी संख्या में पहुंच कर अकलतरा के शास्त्री चौक में प्रदर्शन किया | जिसे समझाने के लिए प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है |
मिली जानकारी के अनुसार अकलतरा के वार्ड 5-6 जवाहर नगर में लटिया निवासी सेंगर परिवार की पुरखौती जमीन है, जिसे वह सीमांकन के बाद अपने कब्जे में ले लिया है | उन्होंने अपनी जमीन को फैंसिंग तार से घेर दिया है | इसी जमीन पर वार्ड 5-6 में जाने का रास्ता लगा है | फेंसिंग तार से घेरा होने के बाद वार्डवासियों का आवागमन बंद हो गया है | जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | वार्डवासी रास्ता दिलाने की मांग को लेकर रविवार की दोपहर अकलतरा के शास्त्री चौक पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिए | जिससे मुख्य मार्ग के तीनों ओर लोगों वाहनों की लम्बी कतारे लग गई | इधर प्रशासन को सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया | मौके पर नायब तहसीलदार आस्था चंद्राकर और थाना प्रभारी रविंद्र अनंत पहुंचे, लेकिन समस्या उनके बाहर थी, उन्होंने इसकी सूचना SDM को दी, खबर लिखे जाने तक मौके पर SDM नहीं पहुंचे हैं |
जमीन मालिक परिवार के प्रशांत सेंगर ने फ़ोन पर Johar36garh News को बताया की यह हमारी पुस्तैनी 19 डिसमिल जमीन है, जिसका सीमांकन 3 RI और 3 पटवारी की उपस्थिति में कराया गया है, जिसमे जिसमें तहसीलदार का हस्ताक्षर है | इसके बाद फेंसिग तार घेरने के लिए थाना और प्रशासन को आवेदन दिया था | जिसके बाद हमने फेंसिंग तार से उक्त जमीन की घेराबंदी की है | यदि शासन इस जमीन को खरीदना चाहती है तो हम इस जमीन को बेचने को तैयार है |