अकलतरा में सड़क किनारे बैठे 2 युवकों पर चढ़ा दी बाइक, 1 मौत, दूसरा गंभीर

JJohar36garh News|जांजगीर जिला अकलतरा के ग्राम पिपरसत्ती में सोमवार की दोपहर सड़क किनारे बैठे 2 युवकों के ऊपर एक बाइक सवार युवक ने उन्हें अपने चपेट में लिया| जिससे घटना स्थल पर ही 1 की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया| घायल को उपचार के लिए अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया| 
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरसत्ती में सड़क किनारे तार डालने का काम चल रहा है| दोनों इसी काम में लगे थे, दोपहर खाना खाने के बाद गड्डे के पास बैठे थे, इसी दौरान बाइक में सवार एक युवक आया और उन्हें ठोकर मारते हुए फरार हो गया| दोनों युवक मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिला ग्राम कियारा के रहने वाले हैं| घटना में चंद्रभान वंशकार 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बलवीर गंभीर रूप से घायल हो गया| डायल 112, 108 को फ़ोन कर बुलाया गया, 112 मौके पर पहुंची और घायल को लेकर चली गई| कुछ देर बाद 112 की टीम पहुंची, लेकिन मृतक के साथ काम करने वाले शव को उठाने से मनाकर दिया| वे मुआवजा और उचित कार्यवाही की मांग करने लगे| खबर लिखे जाने तक शव मौके पर ही है|  

See also  अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ बलात्कार