Bilaspur : सड़क पर काम कर रहे मजदूरों पर चढ़ा दी कार, 1 महिला मजदूर की मौत, 5 घायल

JJohar36garh News| बिलासपुर जिला में नाबालिग चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए सड़क पर काम कर रहे मजदूरों पर कार चढ़ा दी. दुर्घटना में जहां एक महिला मजदूर की मौत हो गई, वहीं पांच मजदूर घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, तारबाहर थाना क्षेत्र में लिंक रोड पर नाबालिग चालक में तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए काम कर रहे मजदूरों पर कार चढ़ा दी. मजदूरों को टक्कर मारने के बाद कार जाकर पलट गई. दुर्घटना में जहां एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पांच मजदूर घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है. पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है.

See also  रायपुर : अब छत्तीसगढ़ में हर साल 10,000 युवा सीखेंगे आधुनिक तकनीक, आईटीआई कॉलेजों में आएगा बड़ा बदलाव