Johar36garh (Web Desk)|पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस को आज सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभी शाखाओं में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने सद्भावना की शपथ ली। भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने तथा आपसी मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ ली। शपथ के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का कड़ाई से पालन किया गया।
विभागीय कार्यालयों में भी ली गई सद्भावना की शपथ
पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस पर आज जिले के अन्य विभागीय कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने भी सद्भावना की शपथ ली। आज प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, खेल और युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों ने सदभावना की शपथ ली।
