सद्गुरु कबीर का संत समागम सामारोह 3 से : सद्गुरु कबीर आश्रम दर्री धाम में कबीरपंथ का सबसे बड़ा धार्मिक कार्यक्रम संत समागम सामारोह एवं सात्विक महायज्ञा एकोत्तरी चौका आरती का भव्य आयोजन होने जा रहा है । यह कार्यक्रम त्रिदिवसीय दिनांक 03/03 /25 से 05/02/25 तक होने जा रहा है।
इसे भी पढ़े :-PhonePe : फोनपे ऐप से बिना 1 रुपए लगाए रोज कमाएं हजार रुपए, जाने कैसे
सद्गुरु कबीर का संत समागम सामारोह 3 से : कार्यक्रम में आचार्य श्रवण साहेब आचार्य कबीरपंथ कबीर आश्रम ठाकुरदिया खरसिया, पूज्य गुरुदेव महंत चेतन दास बैरागी और पूज्य गुरु महंत विजेन्द्र दास बैरागी शामिल होंगे |। कार्यक्रम स्थल – ग्राम दर्री ( गिरौदपुरी ) जिला बलोदाबाज़र में होने जा रहा है । इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश ( मगहर ) और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से संतों महंतो और सत्संग प्रेमी भक्तों का जमावड़ा होने जा रहा है ।
इसे भी पढ़े :- महिलाओं को सरकार दे रही 5 लाख का लोन, वो भी बिना किसी ब्याज के, जाने कैसे मिलेगा फायदा
सद्गुरु कबीर का संत समागम सामारोह 3 से : यह कार्यक्रम 2 मार्च को आचार्य श्रावण साहेब की परघावनी भव्य बाइक रैली गिधौरी से दर्री कबीर आश्रम तक पहुंचेगी और 3 मार्च को भव्य कलश यात्रा कर्मा नृत्य के साथ सद्गभावना रैली नगर भ्रमण करते हुए सत्संग स्थल पहुंचेगी पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा और 5 मार्च को 101 महंतो के द्वारा महा एकोत्तरी चौका आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा ।
जांजगीर : रैली के बाद बिगड़ी नवनिर्वाचित सरपंच की तबियत, इलाज के दौरान मौत, शोक में डूबा गाँव