टाटा सफारी में शराब को अवैध रूप से ले जा 2 लोगों को पामगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की है, आरोपीयों कस पास से 2 काटून में 96 पाव देशी शराब जब्त की है| इनकी कीमत लगभग 5760 रूपये है, साथ ही सफारी कार मोबाईल भी अपने कब्जे में ले लिया है | मुखबीरो से सुचना मिलने के बाद युवा पामगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने फ़िल्मी अंदाज़ में गोली की तफ्तार की तरह अपनी टीम के साथ निकल पड़े| उधर इन सभी अनजान दो अपने काम में मस्त होकर रसौटा शराब दुकान से धनगांव की ओर जा रहे थे | उन दोनों को ज़रा सा भी मालूम नहीं था की आगे क्या होने वाला है | वे मुड़पार चौक पहुंचे ही थे की पुलिस ने उन्हें रुकवाकर तलाशी ली | तलाशी के दौरान पुलिस को 2 खाकी रंग की कार्टून में 96 पाव देशी शराब मिली | पुलिस ने धीरेन्द्र बर्मन पिता पुकराम बर्मन और अमन रात्रे पिता बंशी लाल रात्रे को 34 (2) आबकारी एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया है| साथ ही तस्करी में प्रयुक्त सफारी कार और मोबाईल फोन को भी अपने कब्जे में ले लिया है |
प्रतिबंध के बाद कैसे मिली आरोपियों को इतनी शराब
छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग द्वारा एक निश्चित पैमाना तैयार किया गया है प्रति ब्यक्ति कितनी शराब दी जाती है | इसके बाद भी इतनी अधिक मात्रा में शराब का मिलना संदेह पैदा करता है | पकड़ाई गई दोनों कार्टून भी शराब निर्यात में प्रयोग की जाने वाली ही दिखाई दे रही है | इससे साफ है की शराब माफियाओं के तार शराब दूकान से ही गुजर कर जाते हैं |
वीआईपी कार पर नहीं होता शक
आमतौर पर वीआईपी कार का प्रयोग मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि, बड़े बड़े ब्यापारी या आमिर लोग ही करते है | जिन्हे अक्सर जरुरी काम से निकलना पड़ता है | उनकी ब्यस्तता की वजह से इन वाहनों को बहुत कम ही रोका जाता है | अब इसका फायदा माफ़िया लोग उठा रहे हैं, और तस्करी को अंजाम दे रहे हैं |
पंचायत चुनाव की तैयारी या रोज की खपत
प्रदेश में पंचायती चुनाव आने वाला है उस दौरान शराब की मांग एकाएक बढ़ जाती है कही ये उसकी तैयारी तो नहीं कर रहे थे | लेकिन चुनाव को अभी महीने भर से भी ज्यादा समय है और इतने समय तक पैसा फ़साना मुश्किल लग रहा है| ये हो सकता है की राजकीय अवकाश में शराब दुकान बंद रहेंगी, इसका फायदा उठा सके | या फिर ये इनका रोज का काम हो सकता है, रात में ही शराबियों को पिने की लालशा होती है और धनगांव के आस-पास कोई शराब दुकान नहीं है | इसलिए अधिक कीमत में भी शराबी इनके पास से खरीदते हैं| जिससे इनकी अच्छी खाशी कमाई हो जाती है वरना वीआईपी कार खरीद पाना आम लोगों की बात नहीं है,
शराब दुकान को भेजा गया नोटिस
बहरहाल पुलिस ने नाकेबंदी कर शराब की अवैध बिक्री पर लगाम कसने का काम तो कर रही है, लेकिंन इतनी मात्रा में शराब मिलना वह भी शराब दुकान से खरीद वाला समझ से परे है | इस संबंध में पामगढ़ थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने बताया की इस संबंध में शराब दुकान को भी नोटिस भेजकर जानकारी मांगी गई गई है |
कच्ची उम्र में बने आरोपी
शराब तस्करी में पकड़े गए दोनों आरोपी बहुत ही कम उम्र के लड़के हैं एक की उम्र 19 और दूसरे की 21 साल है | समझ में नहीं आता की पढ़ाई लिखाई की उम्र में शराब तस्करी जैसे कार्यों में लिप्त हो गए हैं |