मध्य प्रदेश के सागर ज़िले के कजली वन इलाके में आपसी विवाद के बाद 5 लोगों ने एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. गैस वेल्डिंग का काम करने वाले इस युवक को आग लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने केंट पुलिस को बताया कि एक हफ्ते पहले पास ही की दुकान के लोगों से पीड़ित युवक का विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि विवाद गैस वेल्डिंग के काम को लेकर हुआ था. परिजनों ने उसी विवाद को घटना का कारण बताया है. उनका कहना है कि आरोपी युवक तभी से इस तरह की वारदात की साजिश कर रहे है. केंट पुलिस ने मामले की जांच के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार लिया है.
घटना के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही खुलासा होगा कि मामला आपसी रंजिश का था, या दुकान के विवाद का. पुलिस के मुताबिक आग लगाकर ज़िंदा जलाने के मामले में कोई और भी वजह हो सकती है. पुलिस के मुताबिक घटना की वजह का खुलासा जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगा.