बहुजन नायक मान्य. साहब कांशीराम जी की 19 वीं परिनिर्वाण दिवस पर ग्राम पंचायत बरभांठा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम में सरपंच एड. अरुण खरे, उप सरपंच एड. परस रात्रे,, पंच राजकुमार रात्रे, अरविन्द आज़ाद, मोती खूंटे, राहुल आजाद, प्रकाश आज़ाद, शशि जाटवर व सभी ग्रामवासी शामिल हुए| सभी ने मान्य. साहब कांशीराम जी की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर, पुष्प अर्पित करते हुये उन्हें व उनके द्वारा किये गये सभी योगदानों को याद किया गया। साथ ही बाबा साहेब अम्बेडकर ज़ी की प्रतिमा स्थल पर भी पुष्प अर्पित किया गया |
चेहरा दिखाते ही UPI पेमेंट, PIN की जरूरत खत्म, जानें कैसे करेगा काम