JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज दोपहर बाइक की ठोकर से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही बाइक सवार 2 युवक घायल हो गए जिनका उपचार पामगढ़ हॉस्पिटल में जारी है| सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पेण्ड्री निवासी नाथ राम मनहर अपनी बेटी के ससुराल भदरा में रहता था आज दोपहर किसी काम से साइकिल में पामगढ़ आ रहा था वह कुटराबोड़ डीएवी स्कूल के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रही बाइक ने उसे ठोकर मार दी जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा लोगों की मदद से उसे पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|
बाइक सवार ग्राम डुडगा के निवासी सुनील पुरी और रामनाथ कश्यप थे। घटना में दोनों युवकों को भी चोटे आई हैं जिनका उपचार पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।