जांजगीर-चांपा | जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा सोमवार 21 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक सक्ती के नंदेलीभांठा स्थित आईटीआई भवन में रोजगार पंजीयन शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में नया पंजीयन एवं नवीनीकरण की प्रक्रिया की जाएगी। नया पंजीयन के लिए लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन फार्म जमा करने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज की मूल प्रति एवं एक सेट छायाप्रति के साथ शिविर में उपस्थित हो सकते हैं।