Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिले में 14 घण्टे के अंदर दो नाबालिगों ने अपने-अपने घर में प्रेम प्रसंग के चलते फांसी लगाकर जान दे दी है। यह घटना जिले के सक्ती थाना क्षेत्र के मोहंदीकला गांव की है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच जारी है।
जानकारी मिली है कि शवों के साथ एक सुसाइडल नोट मिला है, जिसके आधार पर पुलिस इसे प्रेम प्रसंग के कारण आत्महत्या का प्रकरण मान रही है। 15 वर्षीय किशोर ने मंगलवार की शाम अपने घर में फांसी लगा दी थी, जबकि 14 वर्षीय किशोरी ने बुधवार की सुबह बताया जा रहा है कि दोनों एक ही कक्षा में पढ़ते थे और एक ही गांव के रहने वाले थे। सुसाइडल नोट देखकर पुलिस का अनुमान है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। किसी बात को लेकर दोनों आहत थे, जिसके कारण आत्महत्या कर ली।