सलमान खान का नाम वैसे तो कई सारी एक्ट्रेस के संग जुड़ा है और वो कई बार प्यार में भी पड़े हैं और भले ही भाईजान ने अभी तक शादी ना की हो लेकिन उनकी लव स्टोरी के चर्चे हर तरफ होते रहते हैं. खास ऐश्वर्या के संग उनके किस्से सालों से छाए हुए हैं. इस कपल को हम दिल दे चुके सनम के सेट पर प्यार हुआ लेकिन कुछ सालों के अदर ही ये अलग हो गए. कहा जाता है कि सलमान को जब ऐश ने छोड़ा तो वो सालों तक इस सदमे में रहे थे और इस बात का सबूत हम आपको लेकर आए है. दरअसल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाईजान अपना औऱ ऐश का एक गाना सुनकर बेहद भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं.
अपना और ऐश का गाना सुनकर इमोशनल हुए सलमान
सलमान खान के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो अपने और ऐश्वर्या के गाने को सुनकर रोने लग गए थे और भाईजान का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि ये वीडियो बेहद पुराना है. दरअसल ये वीडियो सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ के एक एपिसोड की छोटी सी क्लिपिंग है, जिसमें वो अपनी ही फिल्म के गाने को सुनकर इमोशनल हो गए और बता दें ये गाना उनपर और ऐश पर फिल्माया गया था.
तड़प-तड़प गाना सुनकर रो पड़े सलमान
सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ के एक एपिसोड में सलमान खान अपनी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ का एक गाना तड़प-तड़प कर इस दिल से आह निकलती रहती है गाने पर भावुक हो रहा है. बता दें इस गाने में सलमान खान और ऐश्वर्या राय साथ नजर आए थे. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि वो इस गाने में जरूर ऐश को मिस कर होंगे.
ऐश्वर्या और सलमान खान का रिश्ता 1990 में शुरू हुआ था और दोनों की कहानी 2 सालों तक चली थी लेकिन कहा जाता है कि एक्टर अपने रिश्ते को लेकर खासे एग्रेसिव हो गए थे. इतना ही नहीं मीडिया की मानें तो सलमान ने एक्ट्रेस के संग मारपीट तक की थी. हालांकि सलमान खान को उस रिश्ते की टीस शायद आज तक होती है, जो एक रियलिटी शो में कैमरे के सामने छलक गया था.