VIDEO : सामाजिक संगठन ने कराया निर्माण, उसी निर्माण को स्वीकृत कराकर तत्कालीन सरपंच व सचिव ने डकार लिए पैसे

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम केसला में सामाजिक संगठन ने चंदा कर गांव में विभिन्न निर्माण कार्य कराया गया, उस कार्य को तत्कालीन सरपंच और सचिव ने शासन से स्वीकृत कराकर उसका पैसा डकार लिए यही नहीं पुल निर्माण का भी पैसा निकाल कर हजम कर दिया, जिसका कार्य अभी तक शुरू ही नहीं हुआ है | सामाजिक संगठन ने इसकी शिकायत कलेक्टर से करते हुए तत्काल कार्यवाही की मांग की है |

 

इसे भी पढ़े- 46 घण्टे बाद भी नहीं मिला युवक का शव, चंद्रपुर के महानदी दरहा घाट का मामला

डॉ भीमराव अंबेडकर नवयुवक ग्राम विकास समिति ने सोमवार की इस संबंध में कलेक्टर की ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने बताया की समिति द्वारा आपस में चंदाकर चौक में डॉ अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की गई | उस जगह को गार्डन के रूप में बनाने के लिए आस-पास की घेराबंदी कर मुरुम डाला गया और वृक्षारोपण किया गया | इस कार्य को तत्कालीन सरपंच पार्वती साहू और सचिव ने शासन से स्वीकृत कराकर राशि निकाल ली| समिति के सदस्यों ने बताया इसी तरह गांव में पुल निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृत कराई गयी है| जिसमें अभी तक एक ईट भी नहीं रखी गई है | दोनों कार्यों के लिए सरपंच व सचिव ने कुल 1.85 लाख रुपए निकाल ली है, जिसमें उनके द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया है |

See also  स्वस्थ और सुपोषित छत्तीसगढ़ बनाने हम संकल्पित हैं, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुपोषण रथ किया रवाना