सामान्य ट्रेनों के माध्यम से 1 जून से चांपा स्टेशन आ रहे यात्रियों के लिए लगाई गई अधिकारियों अधिकारियों को ड्यूटी

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर-चांपा कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट यशवंत कुमार ने अन्य राज्यों से सामान्य ट्रेनों के माध्यम से चांपा स्टेशन आ रहे यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण बैरिकेडिंग, सैनिटाइजेशन आदि के लिए संबंधित कार्यों के लिए विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेश के अनुसार चांपा एसडीएम श्री बजरंग दुबे और एसडीओपी श्रीमती पद्मश्री तंवर को रेलवे अधिकारियों एवं रेलवे पुलिस,जिला पुलिस बल के साथ समन्वय स्थापित कर समुचित संख्या में प्लेटफार्म नंबर 1 एवं 2 पर सुविधा केंद्र स्थापित करेंगे। इसी प्रकार बीडीएम हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ मनीष श्रीवास्तव सुविधा केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण एवं मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध करवाएंगे। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री वाई के गोपाल बैरिकेडिंग व्यवस्था और मुख्य नगरपालिका अधिकारी चांपा, जांजगीर-नैला, सारागांव को यात्रियों के सामान का सैनिटाइजेशन एवं टेंट व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है।
जारी आदेश में कहा गया है कि यात्रियों को कोविड-19, के स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। ट्रेन आने के पश्चात यात्री प्लेटफार्म पर नियंत्रित रूप से फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए बाहर निकलेंगे। अपने सामान के साथ सुविधा केंद्र में पहुंचेंगे। आवश्यक विवरण दर्ज करने पश्चात थर्मल स्केनिंग सहित स्वास्थ्य जांच की जाएगी। लक्षण रहित यात्रियों को शासकीय क्वारेंटीन, होम क्वारेंटीन, पेड क्वारेंटीन में भेजा जाएगा। सभी यात्रियों से लिखित में अंडरटेकिंग जमा कराई जाएगी, कि वे 14 दिन तक पर क्वारेंटीन के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे। रेलवे स्टेशन से वाहन के माध्यम से गंतव्य तक जाने वाली प्रत्येक वाहन का विवरण चालक एवं यात्री की संपूर्ण जानकारी सुविधा केंद्र पर जमा कराई जाएगी। नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेगें क्वारेंटीन के नियमों का कड़ाई से पालन हो। क्वारेंटीन की अवधि में सामान्य लक्षण पाए जाने पर चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार तत्काल उसे आइसोलेशन में स्थानांतरित किया जाएगा। क्वारेंटीन के नियमों के उल्लंघन की स्थिति में विधि संगत कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू।

See also  कौशल्या माता धाम में जल्द लगेगी भगवान राम की 51 फीट की नई प्रतिमा