संविधान दिवस पर हुई अधिकारों के प्रति जागरूकता की प्रतियोगिता, परीक्षा में 100 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

JJohar36garh News|बिलासपुर जिला के मस्तूरी में द डिस्कवरी ऑफ नॉलेज संगठन द्वारा संविधान में मिले अधिकारों के प्रति सजगता को लेकर राज्य स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया गया | जिसमें 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया| यह प्रतियोगिता संगठन द्वारा प्रतिवर्ष संविधान दिवस के अवसर पर कराया जाता है |

संगठन द्वारा 12 दिसंबर को शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला पचपेड़ी में परीक्षा का आयोजन किया गया | | परीक्षा पूरी तरह निःशुल्क रखी गई थी | प्रथम स्तर के सातवें तक आने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में राशि भी दी जाती है | जिसका ऑनलाइन पंजीयन होता है | यह परीक्षा पिछले 2 वर्षों से आयोजित की जा रही है | परीक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के प्रति जागरूक तथा अपने अधिकार के प्रति सजग करना है|

संगठन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर के बच्चों को भारतीय संविधान में दिए गए अधिकारों के प्रति जागरूकता लाना है| साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा जैसे सीजीपीएससी, व्यापम, पुलिस, रेलवे, एसएससी, बैंकिंग जैसे अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए एक प्लेटफार्म तैयार कर रहे हैं| ताकि वह आगामी अपने पढ़ाई को एक सही दिशा प्रदान करने में सहायक हो।

See also  वार्डों के परिसीमन के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है भाजपा