संविधान दिवस पर आरक्षित कर्मचारियों का रायपुर में प्रदर्शन 

JJohar36garh News |संविधान दिवस के दिन 26 नवंबर 2020 को अपनी मांगों के समर्थन में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों के ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ संघर्ष के लिए आरक्षित वर्ग के विभिन्न संगठन जिसमें प्रमुख अजाक्स छत्तीसगढ़, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़, अनुसूचित जाति, जनजाति का अखिल भारतीय परिसंघ छत्तीसगढ़ ,अनुसूचित जाति, जनजाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक छत्तीसगढ़ ,राष्ट्रीय अति पिछड़ा मोर्चा छत्तीसगढ़, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति विद्युत मंडल कर्मचारी संघ, अनुसूचित जाति- जनजाति रविशंकर विश्वविद्यालय संघ, अपाक्स छत्तीसगढ़ ,छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति पशु चिकित्सा अधिकारी संघ सहित अन्य संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आरक्षण बचाओ, संविधान बचाओ संयुक्त आंदोलन महासंघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले राज्य स्तरीय प्रदर्शन एवं रैली करने का निश्चय किया है। जिसके लिए सभी जिलों के संगठन द्वारा कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौपा गया । इस हेतु अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनों का संयुक्त बैठक आहूत कर रूपरेखा तय किया गया। हजारों की संख्या में आरक्षित वर्ग के अधिकारी कर्मचारी गण 26 नवम्बर को सामुहिक अवकाश लेकर पहली बार राजधानी रायपुर के ईदगाह मैदान लाखेनगर में एकत्रित होकर सभा,प्रदर्शन के बाद एक बजे रैली के रूप में रवाना होकर अम्बेडकर चौक में संविधान के प्रस्तावना का सामुहिक वाचन पश्चात अपनी मांगों के समर्थन में निम्न प्रमुख मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन भूपेश बघेल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौपा। केंद्र सरकार द्वारा देश में स्थापित शासकीय प्रतिष्ठानों का धड़ल्ले से किए जा रहे निजीकरण का विरोध करते हुए तत्काल इस पर रोक लगाए जाने की मांग की गई।
केंद्र सरकार कॉलेजियम सिस्टम समाप्त कर सुप्रीम कोर्ट एवं हाईकोर्ट में संविधान अनुच्छेद 312(1)(3) न्यायाधीशों की नियुक्ति यूपीएससी के पैटर्न पर अनुच्छेद 124 एवं 217 में संशोधन कर सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के जजों का भी अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग के माध्यम से चयन किए जाने तथा शासकीय अधिवक्ताओंए विधि अधिकारियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा व पदोन्नति द्वारा किये जाने की मांग, पदोन्नति में आरक्षण लागू करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन तत्काल ठोस पहल करे एवं इस दौरान हाईकोर्ट के आदेश का गलत व्याख्या कर नियम विरूद्ध संवैधानिक प्रावधानों का उलंघन कर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिये स्थान सुरक्षित रखे बिना आरक्षण रोस्टर के विरूद्ध किये गये सभी पदोन्नति को रद्द करने व कर्नाटक की तरह एक माह मे क्वांटीबाईबल डाटा एकत्र कर पदोन्नति मे परिणामिक वरिष्ठता सहित नवीन/ संशोधन आरक्षण अधिनियम,नियम बनाई जावे।फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारियों व जारीकर्ता, संरक्षण ,सहायता करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सरकार की घोषणा के अनुरूप तत्काल टीआरआई द्वारा एफआईआर केवियट दर्ज करने एवं विभाग द्वारा तत्काल सेवा से बर्खास्तगी ,वसुली सुप्रीम कोर्ट के फैसला स्टे 6 माह से अधिक नही रहेगा स्वत: निरस्त हो जायेगा और एफसीआई विरुद्ध जगदीश बलराम बहिरा मे जारी आदेश के अनुसार हाईकोर्ट से स्टे हटवाने की कार्रवाई किये जाने, शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में बगैर आरक्षण रोस्टर का पालन किए व्याख्याताए सहायक ग्रेड 3, ग्रंथपाल आदि के पदों पर की जा रही भर्ती में आरक्षण रोस्टर का पालन किए जाने ।एकलव्य विद्यालय व स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रतिनियुक्ति ना करके सीधी भर्ती में आरक्षण की मांग, सभी विभागों के नियुक्तिए पदोन्नति से भरे जाने वाले रिक्त पदों बैकलाग पदों, रोस्टर ,बैकलाग रोस्टर की जांच तत्काल गठित स्थायी समिति से कराने जाने, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अधिकारियोंए कर्मचारियों के लंबित शिकायत,विभागीय जांच,निलंबन,स्थानांतरण, पदोन्नति के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने कमेटी गठित करने,अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणो में तत्काल संज्ञान लेकर अनुकंपा नियुक्ति दिलाए जाने , पांचवी अनुसूची क्षेत्र में संपूर्ण रुप से पेसा एक्ट को लागू किया जावे,अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हेतु ढाई लाख की आय सीमा निर्धारित की गई है। अनुसूचित जाति, जनजाति का निर्धारण जन्म से ही होता है। इसलिए आय सीमा की बाध्यता समाप्त करने, संविदा भर्ती एवं आउटसोर्सिंग पर पूर्ण रूप से रोक लगाकर सीधी भर्ती किये जाने,वर्ष 2000 से लेकर 2020 तक बैकलॉग की पदों की गणना कर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन निकाले जाने,आरक्षण को संविधान के नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर भारतीय संविधान संशोधन हेतु भारत सरकार को प्रेषित किया जाने सहित अन्य मुद्दों को सम्मिलित किया गया है।

See also  जिले में अब तक 346.3 मिलीमीटर औसत वर्षा

सभा को अजाक्स संघ के प्रान्त अध्यक्ष डाॅ लक्ष्मण कुमार भारती , आल इंडिया परिसंघ के कार्यकारी प्रान्त अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश जांगड़े, परिसंघ के अध्यक्ष श्री हर्ष मेश्राम, विद्युत मंडल आरक्षित अधिकारी, कर्मचारि संगठन के श्री ठाकुर जी, हरीश चौहान जी,अपाक्स संघ के प्रान्त संरक्षक कमल वर्मा, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के प्रान्त अध्यक्ष आर एन ध्रुव, एससी-एसटी ओबीसी एवं माइनारिटी मोर्चा के प्रान्त अध्यक्ष राम कृष्ण जांगड़े, छः ग अनुसूचित जाति, जनजाति पशु चिकित्सा संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ शंकर लाल उइके ,अति पिछड़ा मोर्चा के श्री नामदेव जी ,अजाक्स प्रदेश सचिव डाॅ अमित कुमार मिरी, प्रान्तीय महामंत्री अजाक्स के आर डहरिया व अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम में मंच से उत्कृष्ट कार्य करने पर अजाक्स संघ के कटघोरा विकास खण्ड अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार खुंटे एवं कटघोरा तहसील अध्यक्ष शेखर सिंह रात्रे को अजाक्स संघ के प्रान्त अध्यक्ष डाॅ लक्ष्मण कुमार भारती ने पुष्पाहार से स्वागत किया। देर शाम कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया।

See also  छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार बाइक ने ऑटो में पीछे से मारी टक्कर, दोनों युवकों की मौत

आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ आंदोलन महासंघ छग के आह्वान पर तथा डॉ लक्ष्मण भारती के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स के महिला प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष श्रीमती सौरिन चंद्रसेन, संरक्षक के एल तांडेकर,विभिन्न , जिला अध्यक्ष के डी पात्रे, उचित राम सिदार रायगढ़, वेदराम रत्नाकरजी, रामकुमार डाहीरे जिला सचिव, जांजगीर चाम्पा, केदार अनंत बिलासपुर, जिला सचिव आर डी केशकर कोरबा, बिलासपुर संभाग अध्यक्ष ए एल खांडेकर, संभागीय सचिव लक्ष्मण दिनकर, जिला अध्यक्ष जे पी पैंकरा जिला जीपीएम, कमलेश ध्रुव जी महासमुंद, कृष्ण कुमार मिरी, भूपेंद्र घृतलहरे बलौदाबाजार, डॉ संजय एक्का गरियाबंद, डॉ दिलीप घृतलहरे जिला रायपुर, रमेश लहरे धमतरी, बीरबल कुलदीप कांकेर, जगमोहन भोयर कोंडागांव, भोला राम राही बलरामपुर, बिपता राम रवि उपाध्यक्ष, डॉ सुरेंद्र कुर्रे संभागीय अध्यक्ष, रायपुर, दुर्ग संभाग अध्यक्ष श्रीमति पार्वती कुर्रे ,प्रान्तीय महासचिव पी एल महिपाल, के आर डहरिया, देव पाटिल, एस पी ध्रुव, मरावी, अशोक पाटिल कोषाध्यक्ष, डाहीरे जनशक्ति नियोजन, पी डी घृतलहरे ,अपने कार्यकर्ताओं के साथ हजारों की संख्या में धरना आंदोलन एवं रैली में हिस्सा लिया|

See also  सैनिक स्कूल शिक्षा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण की नींव: मंत्री रामविचार नेताम