Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक -20 के लिए मंजू बसंत खरे ने शनिवार को नामांकन भरा | इससे पूर्व उन्होंने जनपद परिसर स्थित डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने संविधान के अनुरूप कार्य करने, जरूरतमंदो की मदद करने और अन्याय के खिलाफ सदैव लड़ने की शपथ ली | साथ ही नहर के पार पर सड़क निर्माण कराने के लिए गांव के सभी बड़े-बुजुर्गों से आशिर्वाद लिया | इस मौके पर पचरी, लगरा और सिल्ली पंचायत के बड़ी संख्या में मतदाता मौजूद थे |


