राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सांसद और विधायक की उपेक्षा, आमंत्रण पत्र से नाम गायब

JJohar36garh News|जांजगीर में 21 सितंबर से राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है|  प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में स्थनीय सांसद और विधायक की उपेक्षा की गई| जिससे उन्होंने नाराजगी जाहिर की है |

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सांसद गुहाराम अजगले ने प्रतियोगिता के आमंत्रण कार्ड में अपना नाम नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे प्रोटोकाल का उल्लंघन बताया है साथ ही शिक्षा विभाग और प्रशासन की बड़ी गलती भी कहा है, वही उद्घाटन अवसर पर बनाई गई अतिथियों की सूची में स्थानीय विधायक नारायण चंदेल का नाम भी शामिल नहीं है जिसे लेकर भी नाराजगी जाहिर की गई है।

गौतरलब है कि कोरोना की वजह से बंद रही शालेय खेलकूद गतिविधियां एक बार फिर से प्रारंभ हो गई है जांजगीर चाम्पा जिले में कोरोना का साया हटने के बाद पहली बार राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आगाज 21 सितंबर से जांजगीर के हाई स्कूल में हो रहा है। इस प्रतियोगिता में बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, रायपुर, दुर्ग जोन से 580 खिलाड़ी एवं 120 कोच मैनेजर शामिल होंगे। आगमन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है, कल 21 सितंबर से 24 सितंबर तक हैंडबॉल बालक-बालिका 14 वर्ष, ड्राप रो बालक-बालिका 17 व 19 वर्ष, डाजबाल बालक-बालिका 19 वर्ष, फुटबॉल टेनिस बालक- बालिका 17 व 19 वर्ष की स्पर्धाएं होंगी।

See also  जांजगीर जिला में पटाखा अनुज्ञप्तियों के नवीनीकरण हेतु आवेदन 5 से 16 नवंबर तक

खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था जोन वार की गई हैं। खिलाडियों को रहने व रूकने के स्थान पर कोविड के गाईड लाई का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं। आज प्रेसवार्ता के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कौशिक ने आयोजन से सबंधित जानकारी प्रदान की है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रतियोगिता का आमंत्रण कार्ड वितरित नही किया गया था मगर जैसे ही उक्त आमंत्रण कार्ड वितरित किया गया और विधायक और सांसद के कार्यालय लेकर भाई कर्मचारी पहुंचे दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा विभाग के प्रतिनिधियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश कौशिक से सांसद और विधायक के नाम आमंत्रण कार्ड में नहीं होने की जानकारी लेने के लिए जब फोन लगाया गया तब उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।