Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम पंचायत जोगीडीपा में कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए सरपंच ने गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया , सभी हैंडपंपों पर डिटॉल साबुन रखवाया गया|
जिससे ग्रामवासी साबुन से हाथ धो कर पानी भरे जिससे संक्रमण का खतरा दूर हो सके | साथ ही गांव में असहाय जरूरतमंद लोगो को राशन का वितरण किया गया । ग्राम पंचायत जोगिडीपा के सरपंच लता महेश्वर लहरे ने ग्रामवासियों से अपील की है कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन करे व घर पर रहे, सुरक्षित रहे बेवजह घर से बाहर न निकले , जिससे देश दुनिया मे फैली महामारी बीमारी कोरोना वायरस का खात्मा हो सके साथ ही शासन प्रशासन के नियमो आदेशो व धारा 144 का पालन करे । इस बीच उपसरपंच पंच एवं जनप्रतिनिधि ग्रामवासी शामिल थे ।